Advertisement

8MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन Lava V2s की बिक्री शुरू

पिछले कुछ दिनों से Lava लगातार बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. अपने नए स्मार्टफोन कंपनी ने एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है.

Lava V2s Lava V2s
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

स्वदेशी कंपनी Lava एक नया बजट स्मार्टफोन V2s लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 7,899 रुपये में उपलब्ध है लेकिन कंपनी की ओर से इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है.

फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
इस फोन की खासियत इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा  है. 5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. बता दें कि इस कीमत के लगभग सभी स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है.

Advertisement

ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप और 4G LTE की कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और ओटीजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं.

इस कीमत में इससे ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाले फोन बाजार में
बेसिक फोटोग्राफी के लिए एलईडी के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया हैं. लेकिन भारतीय बाजार में इस कीमत में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले कई स्मार्टफोन आ गए हैं जि‍नका मुकाबला करना इस फोन के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा.

वहीं कंपनी ने हाल ही में दो स्मार्टफोन A52 और Flair S1 लॉन्च किए हैं जिसकी कीमत क्रमशः 3,599 रुपये और 4,349 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement