Advertisement

लॉ फर्म मामलाः फरार मालिक दुबई और चंडीगढ़ में खोलना चाहता था फर्म के दफ्तर

दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात ग्रेटर कैलाश स्थित टी एंड टी लॉ फर्म पर रेड मारकर करीब 13.65 करोड़ रुपये बरामद किए. कथित फर्म रियल स्टेट, होटल्स और कॉरपोरेट जगत से जुड़े मामले देखने-सुलझाने का काम करती थी. आरोपी फरार मालिक रोहित टंडन दुबई और चंडीगढ़ में भी फर्म के ऑफिस खोलना चाहता था.

लॉ फर्म से बरामद रकम लॉ फर्म से बरामद रकम
चिराग गोठी/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात ग्रेटर कैलाश स्थित टी एंड टी लॉ फर्म पर रेड मारकर करीब 13.65 करोड़ रुपये बरामद किए. कथित फर्म रियल स्टेट, होटल्स और कॉरपोरेट जगत से जुड़े मामले देखने-सुलझाने का काम करती थी. आरोपी फरार मालिक रोहित टंडन दुबई और चंडीगढ़ में भी फर्म के ऑफिस खोलना चाहता था.

पुलिस के मुताबिक, रोहित टंडन की टी एंड टी लॉ फर्म पर आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक, टंडन ने 125 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था. साल 2014 में टंडन ने रुइया परिवार से तकरीबन 100 करोड़ रुपये की कीमत का एक बंगला भी खरीदा था.

Advertisement

बता दें कि 2005 में रोहित टंडन ने जीस नामक एक लॉ फर्म खोली थी. जिसके बाद 2014 में टंडन ने टी एंड टी नाम से एक और लॉ फर्म खोली. गौरतलब है कि रोहित टंडन मूल रुप से पंजाब का रहने वाला है. टंडन के पंजाब के बड़े नेताओं से काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं. रोहित टंडन सुप्रीम कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस भी कर चुका है.

रोहित टंडन का बेटा वरुण टंडन भी पेशे से वकील है. बताते चलें कि अक्टूबर माह में दिल्ली में कई कारोबारियों और दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिसमें सेक्स कांड में गिरफ्तार हो चुके पी.एन. सान्याल, रोहित टंडन, दीपक तलवार और आर्म्स डीलर संजय भंडारी शामिल थे. फिलहाल पुलिस रोहित टंडन की तलाश में जुटी हुई है.

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि रेड के दौरान करीब करोड़ों रुपये जब्त किए गए, जिनमें से ढाई करोड़ रुपये नए नोटों में हैं. फर्म के भीतर नोट गिनने के लिए काउंटिंग मशीन रखी हुई थी. ज्वाइंट सीपी ने आगे कहा कि आरोपी फर्म मालिक रोहित टंडन 9 नवंबर से नोट बदल रहा था. प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जानकारी दे दी गई है. फिलहाल फर्म मालिक रोहित टंडन फरार है. रोहित की तलाश में पुलिस की कई टीम दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement