Advertisement

शहाबुद्दीन की रिहाई पर नीतीश की दो टूक- कानून करेगा अपना काम, गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहाबुद्दीन मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के बयान को लेकर गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अमित कुमार दुबे
  • पटना,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

आरजेडी नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई और उनके बयान से बिहार की राजनीति गर्मा गई है. शहाबुद्दीन पर लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद अब सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है.

शहाबुद्दीन पर नीतीश का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहाबुद्दीन मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के बयान को लेकर गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश से जब शहाबुद्दीन का उनको लेकर दिए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनके बयान को तवज्जो नहीं देते.

Advertisement

शहाबुद्दीन पर कानूनी शिकंजा
दरअसल बिहार सरकार मोहम्मद शहाबुद्दीन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. बिहार सरकार को सौंपी रिपोर्ट में शहाबुद्दीन की वजह से शहर में डर और दहशत के माहौल का जिक्र किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में वापस जेल भेजने की सिफारिश की गई है.

शहाबुद्दीन के बचाव में उतरे लालू
इसस पहले शहाबुद्दीन को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए लालू प्रसाद यादव ने 'आज तक' से खास बातचीत की. उन्होंने शहाबुद्दीन का बचाव करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन की वजह से सरकार में कोई विवाद नहीं है. लालू ने कहा, 'शहाबुद्दीन को न्याय कोर्ट से मिला है, मैंने या नीतीश कुमार से उन्हें नहीं छोड़ा है'.

मीडिया पर बरसे लालू
लालू ने कहा कि शहाबुद्दीन की रिहाई मामले को तूल देना बेमानी है क्योंकि उन्हें अदालत ने इंसाफ दिया है. मीडिया पर निशाना साधे हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा कि मीडिया बीजेपी से डरता है और इसलिए इस विवाद को तूल दे रहा है. लालू की मानें तो बिहार सरकार के अंदर किसी बात को लेकर तनाव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement