Advertisement

जानिए इंटरनेट की दुनिया के बादशाह लॉरेंस लैरी पेज की 10 खास बातें

जानिए इंटरनेट की दुनिया के बादशाह लॉरेंस लैरी पेज की 10 खास बातें....

Lawrence Larry Page Lawrence Larry Page
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

जब आप कोई कंपनी खोलें और आपके पास यह आइडिया ना हो कि आप कैसे पैसा कमाएंगे तो कंपनी चलाना काफी मुश्किल हो जाता है मगर लॉरेंस लैरी पेज ने ना केवल कंपनी चलाई बल्कि वह वेब की दुनिया में एक मिसाल भी बन गए.

लॉरेंस लैरी पेज के जन्मदिन पर उनकी खास 10 बातें ....

1. पेज का जन्म ईस्ट लैंसिंग, मिशिगन अमेरिका में 26 मार्च 1973 को यहूदी परिवार में हुआ था. पेज के माता-पिता दोनों मिशगन स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर थे.

Advertisement

2. महज छह साल की उम्र से ही उन्होंने कंप्यूटर में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था. वे अपने प्राइमरी स्कूल के पहले ऐसे बच्चे थे, जिसने वर्ड प्रोसेसर से एक कार्य को पूरा किया था.

3. मिशिगन यूनिवर्सिटी से इन्हें डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग की मानद उपाधि प्राप्त है.

4. 1998 में पेज और इनके सहपाठी ब्रिन ने Google.inc की स्थापना की और घर के गैराज में कुल चार कर्मचारियों के साथ काम कंपनी खोली.

5. अपने शुरूआती खर्चे को पूरा करने के लिए उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों से दस लाख डॉलर की रकम जुटाई थी.

6. पेज ने 'गूगल' शब्द अमेरिकी गणितज्ञ एडवर्ड कासनर द्वारा प्रचलित किए गए 'गूगोल' से लिया था जिसका अर्थ होता है दस के अंक की सौंवी घात.

7. पेज और ब्रिन दोनों ने Google के सह-अध्यक्ष के रूप में काम किया और सालाना मुआवजे के रूप में एक डॉलर ही कमाते हैं.

Advertisement

8. किसी समय लैरी पेज ने कहा था कि हमारा दुनिया को जीतने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन असल में उन्होंने यह कर दिखाया है. आज गूगल इंटरनेट की दुनिया का पर्याय बन चुका है.

9. पेज को साल 2014 का बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने यह स्थान अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया था.

10. फोर्ब्स की सूची के अनुसार पेज दुनिया भर के अमीरों में 19वें नंबर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement