Advertisement

लखनऊ में वकील की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त वकील अपनी कार में सवार था.

परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त वकील अपनी कार में सवार था. बदमाशों ने उनको सीने में गोली मारी थी.

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
मामला राजधानी के पॉश इलाके विभूतिखण्ड का है. निशातगंज निवासी अधिवक्ता संजय शर्मा बुधवार की देर शाम अपनी कार (यूपी 32जीबी 9798) से शहीद पथ के पास गए थे. इसी दौरान जब वह वहां पहुंचे तो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके सीने से पिस्टल सटाकर गोली मार दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस
वारदातो को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज़ सुनकर आस-पास लोग घटना स्थल की तरफ भागे. और पुलिस को वारदात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संजय को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. डॉक्टरों ने वहां वकील को मृत घोषित कर दिया.

दो लोग हिरासत में
अधिवक्ता की हत्या से पुलिस विभाग सकते में आ गया. वारदात के बाद पूरे शहर की नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग की गई. डीआईजी आर.के.एस. राठौर ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. इस संबंध में शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर देगी.

पहले भी हुई थी वकील की हत्या
गौरतलब है कि पिछले साल 21 जनवरी 2015 को पीजीआई थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने वकील निखिलेंद्र कुमार पर बम से हमला किया था. जिसमें की उसकी मौत हो गई थी. इसके अलावा बीती 10 फरवरी 2016 को नाका थाना क्षेत्र बाराबंकी निवासी 36 वर्षीय श्रवण कुमार का शव एक मंदिर के पास खून से लथपथ मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement