Advertisement

एंजेलीना जोली का सनसनीखेज वीडियो, क्या आप वाकिफ थे उनके इस रूप से?

एंजेलीना जोली, हॉलीवुड का एक ऐसा नाम जो आज दुनिया भर में खूबसूरती, अभिनय, समाजसेवा और सफलता की मिसाल माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक दौर ऐसा भी था जब ये बेहतरीन अदाकारा एक ड्रग एडिक्ट थी? जी हां, एक ड्रग एडिक्ट.

एंजेलीना जोली एंजेलीना जोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

एंजेलीना जोली, हॉलीवुड का एक ऐसा नाम जो आज दुनिया भर में खूबसूरती, अभिनय, समाजसेवा और सफलता की मिसाल माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक दौर ऐसा भी था जब ये बेहतरीन अदाकारा एक ड्रग एडिक्ट थी? जी हां, एक ड्रग एडिक्ट.

दरअसल, 90 के दशक के अंत में बनाया गया उनका एक ऐसा वीडियो लीक हुआ है जिसमें जोली अपने घर में फोन पर बात करती नजर आ रही हैं. उनका चेहरा ढला हुआ है, वो बेहद कमजोर दिख रही हैं और आंखें लाल व ढली हुई हैं. ये वीडियो उस शख्स ने बनाया था जो कि उस दौरान जोली को ड्रग्स सप्लाई किया करता था.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में मौजूद ड्रग डीलर फ्रैंकलिन मेयर ने दावा किया है कि उन्होंने 1999 में ये वीडियो जोली की मंजूरी पर तब बनाया था जब उन्होंने हेरोइन और कोकीन जैसे ड्रग्स मंगवाए थे.

गौरतलब है कि एंजेलीना ने खुद कई बार ये बात खुल के जाहिर की है कि वो दौर उनकी जिंदगी का सबसे खराब व काला दौर था. आज जोली फिल्म जगत के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय हैं, ऐसे में नशे से बाहर आकर एक बेमिसाल जिंदगी को तराशने का श्रेय एंजलीना को जाता ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement