
लिएंडर पेस ने एटीपी सर्किट में अपने 108वें साझेदार जर्मनी के आंद्रे बेगेमैन के साथ जोड़ी बनाते हुए विंसेंट सलेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत और जर्मनी की गैरवरीय जोड़ी ने 7,20,940 डॉलर (लगभग 4 करोड़ 84 लाख रुपये) इनामी एटीपी 250 प्रतियोगिता के पहले दौर में क्रिस गुसिकोन और आंद्रे सा को सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हराया.
पेस और बेगेमैन ने सिर्फ 65 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया. इस जोड़ी ने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए और तीन बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी. पेस और जर्मनी के खिलाड़ी ने 58 अंक जीते जो उनके प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में नौ अधिक हैं.
अगले दौर में भारत और जर्मनी की जोड़ी का सामना पोलैंड के लुकास कुबोत और सर्बिया की नेनाद जिमोनजिच की टॉप रैंकिंग जोड़ी से होगा जिन्होंने अमेरिका के निकोलस मोनरो और डोनाल्ड यंग को 2-6 7-6 10-7 से हराया.
यह सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन से पहले अंतिम तैयारी टूर्नामेंट है.