Advertisement

सिर दर्द से सर्दी-खांसी तक में रामबाण है दालचीनी, और भी हैं फायदे

खाने में ना जाने कितनी बार हम सब ने 'दालचीनी' का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया होगा. पर क्या कभी इसके और फायदे जानने की कोशिश की है आपने.  

Cinnamon Cinnamon
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

मां-दादी के घरेलू नुस्खों में ही दुनिया की कई बीमारियों का इलाज निकल जाता है. क्या आपको पता है शहद और दालचीनी के भी कई फायदे हैं. आइये हम बताते हैं इनके बारे में.

1. सर्दी-खांसी
ये तो सुना होगा कि अगर खांसी हो तो शहद में अदरक मिलाकर खाना चाहिए. लेकिन शहद के साथ पिसी हुई दालचीनी खाएंगे तो जुकाम में जल्दी आराम मिलेगा. साथ ही गर्म पानी में शहद और दालचीनी का पाउडर मिलाकर पीने से खांसी में आराम मिलता है.

Advertisement

इमली के ये 7 फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

2. पेट की बीमारी
पेट से संबंधित बीमारी यानी पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी में दालचीनी पाउडर लेने से आराम मिलता है. साथ ही उल्टी-दस्त की समस्या में भी फायदा मिलता है.

3. सिर दर्द
अगर आपका सर ज्यादा दर्द करने लगे तो दालचीनी का पेस्ट माथे पर लगाने से दर्द छुमंतर हो जाता है.

अदरक की चाय ही नहीं, अदरक का पानी भी है गुणकारी

4. सूजन में फायदेमंद
चोट लगने के कारण कहीं सूजन आ जाए तो दालचीनी के तेल हल्के हाथों से मालिश करने से सूजन दूर हो सकती है.

5. मुंह की बदबू करे दूर
मुंह से बदबू आने की समस्या में दालचीनी को मुंह में रखकर चूसने से बदबू दूर हो जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement