Advertisement

इस ओलंपिक सीखें अंग्रेजी के 10 स्पोर्ट्स फ्रेजेज...

इस ओलंपिक के माहौल में गर खेल को देखते हुए और मजा लेते हुए कुछ खेल से जुड़े अंग्रेजी टर्म जान लिए जाएं तो क्या हर्ज है. सीखें 10 बेहद जरूरी स्पोर्ट्स टर्म...

Sports Phrases Sports Phrases
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

आज-कल पूरी दुनिया पर खेल या सीधे-सीधे कहें तो ओलंपिक्स का खुमार छाया हुआ है. कोई अपने देश के खिलाड़ियों के जीत का जश्न मना रहा है तो वहीं कोई हार के बाद आगे की तैयारी में अभी से जुट गया है. ऐसे में हम आपको रूबरू करा रहे हैं स्पोर्ट से जुड़े ऐसे ही 10 अंग्रेजी फ्रेजेस से जिनके इस्तेमाल से आप भी खेल के नजदीक पहुंच सकते हैं. साथ ही अंत में खुद से पूछिएगा कि इनमें से कितने टर्म आप जानते थे?

Advertisement

1. Block And Tackle- (रग्बी)- विपक्षी के हाथ से गेंद छीनना और उसे आगे बढ़ने से रोकना.

2. Knock Out- (मुक्केबाजी)- अपने प्रतिद्वंदी को धराशायी कर देना कि वह हार मान ले.

3. Down To The Wire- (घुड़सवारी)- ऐसा मुकाबला जहां सब-कुछ अंतिम क्षणों में डिसाइड होता है.

4. Move The Goalposts- (फुटबॉल)- ऐसे मुकाबले के नियम बदल देना जो जारी हो.

5. Slam Dunk- (बास्केटबॉल)- यह अपने तरह का एक जबरदस्त शॉट होता है जहां खिलाड़ी बास्केट तक पहुंच कर गेंद डालता है.

6. Wheelhouse- (बेसबॉल)- एक खिलाड़ी का सबसे मजबूत स्ट्राइक जोन जहां से सबसे अधिक जोर लगाया जा सके.

7. Par Of The Course- (गोल्फ)- एक गोल्फर होल तक पहुंचने के लिए जितने शॉट का सहारा लेता है.

8. Down And Out- (मुक्केबाजी और कुश्ती)- ऐसी स्थिति जब प्रतिद्वंदी पूरी तरह हार मान चुका हो.

Advertisement

9. Drop The Gloves- (आइस हॉकी)- किसी झगड़े-झंझट में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर पड़ना.

10. Angle Of Attack- (बैडमिंटन)- किसी खिलाड़ी के रैकेट से निकलने वाली शटल की ट्रैजेक्टरी.

तो फिर बताइए कि इनमें से आप कितने टर्म से वाकिफ थे? गर कुछ फायदा हुआ हो तो साझा कर दूसरों तक पहुंचाएं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement