Advertisement

जानिए फेसबुक पर सुरक्षित रहने के टिप्स

आप पहली बार ऑनलाइन पहचान बनाने जा रहे हों या फिर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हों, हर किसी को शेयरिंग, अकाउंट सुरक्षा और ऑनलाइन शिष्टाचार जैसी चीजों में क्रैशकोर्स से लाभ हो सकता है. इसके बाद आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स की जांच कर सकते हैं.

फेसबुक का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी भी बरतनी चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी भी बरतनी चाहिए
परवेज़ सागर/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

आप चाहे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हों या पहली बार ऑनलाइन पहचान बनाने जा रहे हों, हर किसी को शेयरिंग (या ओवर शेयरिंग), अकाउंट सुरक्षा और ऑनलाइन शिष्टाचार जैसी चीजों में क्रैशकोर्स से लाभ हो सकता है. इसके बाद आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स (निजता सेटिंग्स) को जांच सकते हैं. नीचे दिए गए टिप्स आपको ऑनलाइन सुरक्षित बनाए रखने में मदद करेंगे.

Advertisement

आप जो शेयर करते हैं, उसे कौन देख सकता है? आपने कभी इसकी जांच की है? वहां कुछ ऐसी तस्वीरें हो सकती हैं, जिसे आप अपने दोस्तों के बीच निजी रखना चाहते हों या कोई विषय, जिसे आप दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहते हों. अच्छी खबर यह है कि आप यह दोनों कर सकते हैं.

निजता जांच आपको समीक्षा करने और इसे व्यवस्थित करने में मदद करेगा कि कौन आपके पोस्ट्स के साथ ही आपके प्रोफाइल की निजी जानकारियों, जैसे-आपका फोन नंबर और ईमेल पता देख सकता है.

टूल की मदद से आप यह चुन सकते हैं कि आपने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे कौन देख सकता है, फिर चाहे वे आपके दोस्त हों, सार्वजनिक हो या कुछ चुनिंदा लोग. फेसबुक लॉग इन के माध्यम से ऐप्स पर साझा किए जाने वाली जानकारियों पर नियंत्रण रखें.

Advertisement

क्या आपने कभी ऐसे ऐप को लॉगइन करने के लिए, जो आपके फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करता हो, के लिए लॉगइनविदफेसबुक बटन दबाया है? ज्यादातर ऐसा करते हैं, और आप भी.

व्यक्तिगत जानकारियों को कैसे करें नियंत्रित
जब आप फेसबुक लॉगइन के माध्यम से किसी ऐप को लॉग इन करते हैं, तो यह आपको ऐप द्वारा आपसे मांगी गई सभी अपेक्षित जानकारियों की सूची पर ले जाएगा.

आप एक-एक सूचना को चेक या अनचेक कर सकते हैं, ताकि आपका इस बात पर नियंत्रण रहे कि आप इस ऐप के साथ क्या साझा करना चाहते हैं.

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़े सभी ऐप्स की कभी समीक्षा करना चाहें तो आप फेसबुक पर अपने ऐप सेटिंग्स पेज पर जाएं, वहां आप उन जानकारियों को आसानी से संपादित कर सकते हैं, जिसे ऐप एक्सेस कर सकता है या आप किसी ऐप का आगे इस्तेमाल नहीं करना चाहते हों, तो ऐप्स को अपने फेसबुक अकाउंट से पूरी तरह डिस्कनेक्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement