Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दल, यूपी में आज कांग्रेस का आक्रोश मार्च

कांग्रेस ने इस बंद का समर्थन तो किया है लेकिन भारत बंद का क्या स्वरूप होगा इस पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है. कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालने के लिए तैयार है. लेकिन दुकानों को बंद कराने और जबरन चक्का जाम से बचने की भी कोशिश है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आक्रोश मार्च का नेतृत्व करेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आक्रोश मार्च का नेतृत्व करेंगे
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:07 AM IST

मोदी सरकार की नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को विपक्षी दलों ने भारत बंद बुलाया है. लेकिन हर विपक्षी दल फिलहाल इस बंद को नैतिक समर्थन देता ही दिख रहा है. भारत बंद के ऐलान के बावजूद यूपी में कोई दल सड़कों पर उतर कर बंद को सफल बनाने को तैयार होता नहीं दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस ने इस बंद का समर्थन तो किया है लेकिन भारत बंद का क्या स्वरूप होगा इस पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है. कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालने के लिए तैयार है. लेकिन दुकानों को बंद कराने और जबरन चक्का जाम से बचने की भी कोशिश है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर खुद इस आक्रोश मार्च का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि हम लोगों को इस बंद को सफल बनाने को कह रहे हैं. लेकिन लोगों को असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखेगें.

Advertisement

समाजवादी पार्टी भी भारत बंद के साथ खड़ी है लेकिन उसके कार्यकर्ता कही रेल और सड़क जाम नहीं करेंगे. पार्टी का मानना है कि वो सत्ताधारी दल है और ऐसे बंद में खुद रेल और सड़क रोकने से कानून व्यवस्था की समस्या आ जाएगी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मों शाहिद ने कहा कि भारत बंद को समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन है. हम इस बंद में हिस्सा भी लेगें लेकिन कोई ऐसा बंद नहीं करेंगे जिससे लोगों को असुविधा हो.

बीएसपी इस बंद के समर्थन में जरूर है लेकिन वो कैसे इसे सफल बनाएगी फिलहाल पार्टी इस मुद्दे पर चुप है.

भारत बंद को सफल बनाने के पहले ही ज्यादातर दलों ने एक सुरक्षित दूरी बना ली है कि वो नोटबंदी पर भारत बंद के साथ तो हैं लेकिन बंद ऐसा नहीं करेंगे कि सब कुछ ठप्प हो जाए. सोमवार शाम को ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच रही हैं मंगलवार को वो धरना देंगी. लेकिन उससे पहले सोमवार को भारत बंद का यूपी मे क्या असर होता है ये देखना दिसचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement