Advertisement

पुलिस को नहीं मिले सबूत, कंगना-रितिक की कानूनी लड़ाई हुई खत्म

रितिक रोशन और कंगना रनोट का केस अब खत्म हो गया है. सबूतों के अभाव में ऐसा फैसला लिया गया है.

रितिक रोशन और कंगना रनोट रितिक रोशन और कंगना रनोट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

इस साल बॉलीवुड में रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच लड़ाई खूब सुर्खियों में रही. लेकिन अब यह केस खत्म हो गया है. संजय सक्सेना, ज्वॉइंट कमिशनर ऑफ पुलिस ने कहा, 'रितिक की मेल आइडी का सर्वर यूएस का है इसलिए वह इस मेल आइडी में कुछ भी खोज पाने में असमर्थ हैं. यह पता लगाना मुश्किल है कि उस मेल आइडी को कौन यूज कर रहा था.'

Advertisement

दरअसल कंगना ने यह दावा किया था कि वो और रितिक रिलेशनशिप में थे और रितिक ने उन्हें कई मेल्स भी किए थे. इस पर रितिक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई मेरा नाम लेकर कंगना को मेल्स भेज रहा था. सबूतों के अभाव में इस केस को बंद कर दिया गया है. कंगना से जुड़े सूत्र का कहना था कि रितिक, कंगना को प्रपोज करने के लिए पेरिस भी गए थे. किसी पार्टी में रितिक ने ही कंगना को अपनी मेल आइडी दी थी.

ब्वॉयफ्रेंड्स कंट्रोवर्सी पर बोली कंगना- सक्सेसफुल महिला को साइकोपैथ कहा जाता है

कहां से शुरू हुआ मामला:
कंगना ने पिंकविला को एक इंटरव्‍यू देते हुए 'सिली एक्‍स' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था. दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंगना को फिल्‍म 'आशिकी 3' से रितिक के कहने पर ही निकाला गया था. जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा था, 'मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. एक नामसझ भी अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्‍स आपकी अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्‍यों करते हैं. मेरी तरफ से ये चैप्‍टर खत्‍म हो चुका है और अब मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती.'

Advertisement

इसके ठीक बाद रितिक ने ट्वीट करके कहा था कि मीडिया जिन महिलाओं के साथ मेरे संबंध का जिक्र कर रहा है, उससे ज्‍यादा संभावना है कि मेरा संबंध किसी पोप के साथ हो. अब सवाल ये उठता है कि कंगना ने रितिक का एक बार भी नाम नहीं लिया फिर उन्‍हें इतनी मिर्ची क्‍यों लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement