Advertisement

वजन घटाने के लिए नींबू पानी पीते हैं तो जरूर जान लें ये बात

हमें पता है कि आपने कई लोगों से यह सुना होगा कि अगर आपको वजन घटाना है तो नींबू पानी पीना चाहिए लेकिन शायद आपको यह बात पता नहीं होगी....

नींबू पानी पीना कितना फायदेमंद? नींबू पानी पीना कितना फायदेमंद?
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

हमें पता है कि आपने कई लोगों से यह सुना होगा कि अगर आपको वजन घटाना है तो नींबू पानी पीना चाहिए. यह फैट कटर के तौर पर काम करता है. पानी में नींबू मिलाकर पीने से पाचन दुरुस्त रहता है, शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता है. आपकी कंसन्ट्रेट करने की क्षमता बढ़ती है. नींबू पानी पीने से शरीर में ना केवल हाइड्रेशन सही रहता है बल्कि इससे हमें पेट भरा हुआ महसूस होता है. हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक, केवल पानी पीना भी उतना ही लाभदायक है जितना नींबू पानी पीना.

Advertisement

आइए जानते हैं नींबू पानी से जुड़ी जरूरी जानकारी-

1-नींबू पानी में कम कैलोरी होती है-

एक गिलास नींबू पानी में 6 कैलोरीज से ज्यादा कैलोरी नहीं होती है इसलिए वेट लूज करने में यह एफेक्टिव ड्रिंक है. अगर आप जूस और सोडा ड्रिंक्स की जगह नींबू पानी पिएं तो यह और ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे एक दिन में आपकी कैलोरीज इनटेक 200 कैलोरी कम हो जाती है. नींबू पानी हालांकि पूरी तरह से कैलोरी फ्री नहीं है लेकिन इससे कैलोरी की डेली इनटेक घटाने में मदद जरूर मिलती है.

2-मेटाबॉलिज्म दुरुस्त करता है-

एक रिसर्च के मुताबिक, शरीर में अगर हाइड्रेशन सही रहे तो माइट्रोकॉन्ड्रिया की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है जिससे शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बढ़ जाता है. नींबू पानी से मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. यही वजह है कि लोगों को नियमित अंतराल पर पानी पीने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

3-नींबू पानी पीने से हाइड्रेशन सही रहता है-

सुबह उठकर एक ग्लास नींबू पानी पीने से शरीर की सफाई हो जाती है. नींबू पानी बाइल जूस बनाने में भी मददगार है. बाइल जूस खाने को पचाने का काम करता है. अगर हाइड्रेशन सही रहता है तो वजन घटाने में भी मदद मिलती है. नींबू पानी में ज्यादा मात्रा में पानी ही होता है इसलिए शरीर में काफी हद तक पानी की जरूरी मात्रा बनी रहती है.

4-नींबू पानी पीने से आपको पेट भरा हुआ लगता है.

भूख लगती है तो आप इधर-उधर की चीजें खाने लगते हैं और एक्स्ट्रा कैलोरी ले लेते हैं. 2008 में की गई एक स्टडी के मुताबिक, नाश्ता करने से आधा घंटा पहले आधा लीटर पानी पीने से कैलोरीज की मात्रा करीब 13 प्रतिशत तक कम हो जाती है. स्टडी के मुताबिक खाना खाने के साथ पानी पीने से भूख कम हो जाती है और पेट फुल लगने लगता है.

5-वजन घटाने में मदद मिलती है-

हाइड्रेशन, मेटाबॉलिज्म और भूख नियंत्रित होने से वजन कम हो जाता है. स्टडीज के मुताबिक, जो लोग कम कैलोरी की डाइट के साथ ज्यादा पानी या नींबू का पानी पीते हैं, वो दूसरों से जल्दी वजन घटा लेते हैं. डाइट या एक्सरसाइड को छोड़ भी दें तो भी पानी पीने से वजन घटता है. यह नींबू पानी पीने और पानी पीने दोनों पर ही लागू होता है.

Advertisement

इसलिए नींबू पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद है लेकिन नियमित अंतराल पर सादा पानी पीना भी कम फायदेमंद नहीं है और वजन घटाने में भी यह उतना ही कारगर है जितना नींबू पानी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement