Advertisement

लेनेवो के K4 Note में होगी 3GB रैम, 5 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

लेनोवो 5 जनवरी को K4 Note लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक इस फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी.

Lenovo K4 Note में होगा 3GB रैम Lenovo K4 Note में होगा 3GB रैम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

लेनोवो K3 नोट की शानदार सफलता ने कंपनी को अपने नए फोन के लॉन्च के लिए खासा उत्साहित कर दिया है. अब कंपनी जल्दी ही K4 नोट लाने की तैयारी में है. पिछले कुछ हफ्ते से तो कंपनी इसके टीजर जारी कर ही रही है और अब फोन के लॉन्च के लिए कंपनी की ओर से मीडिया इन्विटेशन भी भेजे जाने लगे हैं.

Advertisement

कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर भी फोन के लॉन्च होने की जानकारी दी है. आने वाले इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 3GB रैम होगा. इसके पिछले वर्जन में 2GB रैम दिया गया था. टीजर में यह फोन मेटैलिक फ्रेम में दिख रहा है और बाजार में इस सेग्मेंट में कड़ी टक्कर को देखते हुए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के होने की भी उम्मीद की जा रही है.

32GB होगी इंटरनल मेमोरी
खबरों के मुताबिक, इसमें MediaTek Helio X10 प्रोसेसर और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. फिलहाल इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, पर इसके टीजर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में काफी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 2016 में आ सकता है ब्लैकबेरी का मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Advertisement

गौरतलब है कि इसके पहले वर्जन K3 Note ने भारत में अच्छी कमाई की और लोगों को पसंद भी आया. गूगल ने हाल ही में 2016 के सर्च ट्रेंड्स जारी किए हैं जिसके स्मार्टफोन कैटेगरी में लेनोवो का यह फोन तीसरे नंबर पर रहा है. इस फोन को काफी अच्छे रिव्यू भी मिले और ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने इसे वैल्यू फॉर मनी बताया गया है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ अनोखा NoPhone

देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसे 3G रैम वाले हाई एंड स्मार्टफोन की तरह पेश करती है या पहले वर्जन की तरह ही इसे भी वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन के बैनर तले ही बाजार में उतारती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि K3 नोट के बाद कई कंपनियों ने इस स्पेसिफिकेशन और कीमत के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

K3 Note के स्पेसिफिकेशन्स
5.5 इंच वाले K3 Note में फुल एचडी स्क्रीन के साथ 64 बिट का मीडियाटेक MT6572 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इन दिनों तमाम स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के आ रहे हैं. यूजर्स में मोबाइल से फोटोग्राफी के बढ़ते क्रेज और मार्केट की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इस फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर इसे 32GB किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसकी बैट्री 3,000mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement