Advertisement

Lenovo ने भारत में लॉन्च किया नया टैब, जानें क्या है खासियत

Lenovo ने बुधवार को अपने नए Tab 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. ये एंड्रॉयड टैबलेट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है. साथ ही जो ग्राहक इस टैब को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे उन्हें 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही इसमें नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया गया है.

Lenovo Tab 7 Lenovo Tab 7
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

Lenovo ने बुधवार को अपने नए Tab 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है. ये एंड्रॉयड टैबलेट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है. साथ ही जो ग्राहक इस टैब को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे उन्हें 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. साथ ही इसमें नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement

इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Lenovo Tab 7 में 6.98-इंच IPS (1280x720 पिक्सल) HD डिस्प्ले दिया गया है. इस टैब में 2GB रैम और Mali-T720 GPU के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Tab 7 एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें मल्टी यूजर और मल्टी स्पेस सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से आप अपना टैब सुरक्षित रूप से अपने परिवार और दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

क्नेक्टिविटी की बात करें तो Lenovo Tab 7 में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v4.0, A-GPS और USB OTG के साथ माइक्रो-USB सपोर्ट दिया गया है. इसमें सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिससे 4G LTE डेटा एक्सेस और वॉयस कॉल किया जा सकता है. ये WCDMA और GSM नेटवर्क सपोर्ट करता है. इस टैब में 3500mAh की बैटरी दी गई है और इसका वजन 260 ग्राम है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement