Advertisement

घर में सो रही महिला को तेंदुआ अपनी पीठ पर लादकर ले गया

मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है, जहां घर पर सोई एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर पहले तो उसे घायल किया फिर अपनी पीठ पर लादकर उसे जंगल की ओर ले गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेंदुओं की बढ़ती संख्या ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. राज्य के धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, कवर्धा और सूरजपुर से तेंदुओं के हमले की खबरें आये दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं. ताजा मामला कांकेर जिले का है, जहां घर पर सोई एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर पहले तो उसे घायल किया फिर अपनी पीठ पर लादकर उसे जंगल की ओर ले गया.

Advertisement

कुछ लोगों ने गांव के बाहर तेंदुए को जंगल की ओर रुख करते हुए देखा, लेकिन ये लोग साफ़ तौर पर अंदाजा नहीं लगा पाए कि उसकी पीठ पर कोई घायल महिला लदी हुई है. रात भर महिला जब अपने घर से गायब रही तो उसके परिजन परेशान रहे. दूसरे दिन सुबह उस महिला की खोजबीन शुरू हुई तो गांव से सटे जंगल में उसके अवशेष मिले. महिला के कपड़ों से उसकी शिनाख्ती हुई.

कांकेर जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर खमडोंगरी इलाके में तेंदुए ने देर शाम एक महिला पर हमला बोल दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि देर शाम एक तेंदुआ अपनी पीठ पर किसी को लादकर जंगल की ओर भागता हुआ उन्हें दिखाई दिया था. उन्हें लगा कि किसी मवेशी को उसने अपना शिकार बनाया है, लिहाजा उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. ग्रामीण उस ओर गए जिस ओर तेंदुए ने अपना रुख किया था.

Advertisement

कुछ दूर जाने पर उन्हें खेत से सटे एक जंगल के पास पत्थर पर एक पैर, रीढ़ की हड्डी व दोनों हाथ मिले. महिला के शेष अंग गायब थे. नजारा देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग, फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल में पाया महिला को तेंदुआ ने शिकार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement