Advertisement

दिल्ली में दिवाली पर खरीददारी करने जाएं तो गाड़ी घर पर छोड़ दें वरना... होगी मुश्किल

दिल्ली की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट सदर बाजार में पार्किंग का बुरा हाल है, यहां की इकलौती पार्किंग जो रेलवे की जमीन पर बीते 15 सालों से चल रही थी उस जमीन को इस वर्ष रेलवे ने वापस ले लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकित यादव/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

इस दीपावली अगर आप दिल्ली के प्रमुख बाजारों में खरीददारी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली की प्रमुख होलसेल बाजारों में पार्किंग ना के बराबर हो गई है.

सदर बाजार

दिल्ली की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट सदर बाजार में पार्किंग का बुरा हाल है, यहां की इकलौती पार्किंग जो रेलवे की जमीन पर बीते 15 सालों से चल रही थी उस जमीन को इस वर्ष रेलवे ने वापस ले लिया है. दिल्ली के एक पुराने निर्माणाधीन फ्लाईओवर की जमीन के बदले रेलवे ने एमसीडी से समझौता किया है जिसके बाद ही सदर बाजार की पार्किंग की जमीन रेलवे को सौंप दी गई है. बीते 15 वर्षों से इस पर एमसीडी का कब्जा था और लगभग 1000 गाड़ियां यहां खड़ी होती थीं.

Advertisement

सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बावेजा का कहना है कि सदर बाजार की एकमात्र पार्किंग अब मार्केट से छीन ली गई है. ऐसे में मार्केट की सख्त हिदायत है कि यहां गाड़ियां लेकर ना आएं.

चांदनी चौक

कपड़ों से लेकर खाने-पीने तक की मशहूर चीजों की एक ही जगह है पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक इलाका. लेकिन, इस इलाके में भी अगर आप घूमने की सोच रहे हैं तो कृपया करके अपनी गाड़ी घर पर ही छोड़ दें और मेट्रो या फिर दूसरे साधनों से यहां का रुख करें क्योंकि अगर आप अपनी गाड़ी से आए तो दिन भर का वक्त आप केवल जाम से जूझने में ही खर्च कर देंगे.

यहां पार्किंग की समस्या इतनी जटिल है की सुप्रीम कोर्ट को कई बार दखल देना पड़ा. बीते वर्ष शाहजहानाबाद रिडेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (एसआरडीसी) ने ट्रायल बेस पर चार दिन के लिए बाजार में मोटर वाहन ना चलने देने का निर्णय लिया था. लेकिन, पार्किंग समस्या के चलते उसे अपना निर्णय वापस हटना पड़ा.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कई बार एमसीडी और दिल्ली सरकार को लगातार पार्किंग के अधूरे इंतजामों को लेकर फटकार लगाई है लेकिन स्थिति जस की तस है.

इसके अलावा दिल्ली के अधिकतम बड़े बाजारों में पार्किंग की किल्लत जगजाहिर है. लाजपत नगर से लेकर सरोजिनी मार्केट और हौज खास से लेकर साउथ एक्स, हर जगह पार्किंग की समस्या सबसे जटिल बनकर सामने खड़ी है. ऐसे में इस दीपावली पर आप अपने घर से जाएं तो इस समस्या को दिमाग में जरूर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement