Advertisement

क्या आप जानते हैं नई अंगूरी भाभी से जुड़ी ये 6 खास बातें

'सही पकड़े हैं' डायलॉग से देश के घर-घर तक पहुंची अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की जगह शुभांगी अत्रे को लोग कितना पसंद करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन उससे पहले जानते हैं नई अंगूरी भाभी के बारे में कुछ खास बातें जो आप शायद ही जानते हों.

शुभांगी अत्रे और शिल्पा शिंदे शुभांगी अत्रे और शिल्पा शिंदे
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की जगह अब शुभांगी अत्रे लेंगी. शो के प्रोड्यूसर बेनफेर कोहली का ऐसा मानना है कि शुभांगी मासूमियत और अट्रैक्शन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. वह शानदार एक्ट्रेस हैं जिसकी वजह से वह अंगूरी भाभी के किरदार में आसानी से सभी का दिल जीत लेंगी.'

Advertisement

'सही पकड़े हैं' डायलॉग से देश के घर-घर तक पहुंची अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की जगह शुभांगी को लोग कितना पसंद करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन उससे पहले जानते हैं नई अंगूरी भाभी के बारे में कुछ खास बातें जो आप शायद ही जानते हों.

1. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहली बार नहीं है जब शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया है. इससे पहले सब टीवी पर आने वाले सीरियल 'चिड़ीया घर' में भी शुभांगी शिल्पा को रिप्लेस कर चुकी हैं.

2. शिल्पा शिंदे की तरह शुभांगी भी अपने एक सीरियल 'कस्तूरी' को लेकर विवादों में आ चुकी हैं. शो के लीड एक्टर करन पटेल और उनकी बीच की दुश्मनी के चलते उनका शो हमेशा ही चर्चा में रहता था. शुभांगी ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वह करन के बगल में एक सेकेंड भी खड़ी नहीं रह सकती लेकिन ये सिर्फ उनकी मजबूरी है जो उन्हें ऐसा करना पड़ता हैं.

Advertisement

3. अंगूरी भाभी के इस किरदार को पाने के लिए शुभांगी को काफी मेहनत करनी पड़ी. खबरों की मानें तो अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी ने 80 लोगों को ऑडिशन में पछाड़ा है.

4. शुभांगी अत्रे इंदौर, मध्यप्रदेश की रहने वाली है. वह पीयूष पुरी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं और उनकी एक बेटी भी हैं. पढ़ाई की बात करें तो वह एमबीए कर चुकी हैं.

5. शुभांगी को असली पहचान उनके सीरियल 'कस्तूरी' और 'दो हंसों का जोड़ा' से मिली. जिसमें उनकी भूमिका को काफी सराहा गया.

6. अंगूरी भाभी के रोल से पहले शुभांगी को एंड टीवी पर आने वाले शो 'अधुरी कहानी हमारी' में नितिन सहरावत के अपोजिट देवसेना की किरदार में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement