Advertisement

टेस्ट कप्तान के रूप में विराट को देना होगा समयः राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में स्थापित होने के लिए विराट कोहली को समय देना होगा और आगामी घरेलू दौरे उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

टीम इंडिया के 'मिस्टर भरोसेमंद' कहे जाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में स्थापित होने के लिए विराट कोहली को समय देना होगा और आगामी घरेलू दौरे उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

द्रविड़ ने कहा भारत अगले 2.5 सालों में बहुत अधिक घरेलू सीरीज खेलेगा, यह उन लोगों को स्थापित करने में मददगार साबित होगा. इससे कोहली को एक कप्तान के रूप में जमने का अच्छा मौका मिलेगा. हमें विराट को लेकर धैर्य बरतना होगा और उसे अपनी भूमिका के लिए तैयार होने के लिए समय देना होगा.

Advertisement

द्रविड़ ने कहा भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है लेकिन निराशाजनक है कि वे ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. भारत-ए और अंडर-19 टीम के कोच बने द्रविड़ ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास आगामी सीरीज में चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा.

भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ जुलाई में और दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अगस्त में घरेलू सीरीज की तैयारियों में जुटी है. द्रविड़ ने कहा कि कोच की भूमिका उन्हें युवा खिलाड़ियों को मदद करने का मौका देगा. नए सलाहकार पैनल द्वारा जूनियर टीमों को अधिक विदेशी दौरे पर भेजे जाने की अनुशंसा के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा यह सवाल कार्यक्रम और समय के प्रबंधन से जुड़ा है.

द्रविड़ ने कहा, 'हमारे सामने यह चुनौती है कि साल में इस समय आप कहां खेलते हैं. भारत-ए और अंडर-19 टीमों के लिए हालांकि आईपीएल के ठीक बाद या घरेलू सीजन शुरू होने से ठीक पहले खेलना आदर्श समय होगा.'

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement