Advertisement

LG ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को किया भंग, CBI करेगी करप्शन की जांच

नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है. इससे जुड़े करप्शन के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. एलजी ने बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति को भी गैरकानूनी करार दिया है.

दिल्ली वक्फ बोर्ड पर एलजी का फैसला दिल्ली वक्फ बोर्ड पर एलजी का फैसला
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है. इससे जुड़े करप्शन के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. एलजी ने बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति को भी गैरकानूनी करार दिया है.

एलजी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को फिर से गठित करने का आदेश भी दिया है. फिलहाल दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े सभी अधिकार रेवेन्यू सेक्रेटरी को दिए गए हैं. पर्यावरण और वन विभाग के विशेष सचिव एसएम अली को दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ का एडिशनल चार्ज दिया गया है.

Advertisement

रेवेन्यू सेक्रेटरी ही वक्फ के नए बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. एलजी ने अपने आदेश में कहा है कि लगातार गैरकानूनी काम, नियमों को न मानने और करप्शन के आरोप की जांच सीबीआई करेगी. डिविजनल कमिश्नर को कहा गया है कि बोर्ड के पूर्व में लिए गए सभी फैसलों और काम को कानून के दायरे में रिव्यू करें. कमिश्नर को एक महीने में रिपोर्ट जमा करनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement