Advertisement

अगले महीने LG लॉन्च करेगा अपना स्मार्ट होम स्पीकर

फिलहाल स्मार्ट होम स्पीकर बाजार में Amazon Echo और Google Home का ही दबदबा है, लेकिन जल्द ही अब LG भी अपना स्मार्ट स्पीकर लॉन्च करेगा. LG ने ये घोषणा की है कि वो गूगल असिस्टेंट से लैस स्मार्ट होम स्पीकर लॉन्च करेगा और इसका नाम LG ThinQ स्पीकर होगा. इसकी लॉन्चिंग लास वेगास में होने वाले CES में जनवरी में की जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

फिलहाल स्मार्ट होम स्पीकर बाजार में Amazon Echo और Google Home का ही दबदबा है, लेकिन जल्द ही अब LG भी अपना स्मार्ट स्पीकर लॉन्च करेगा. LG ने ये घोषणा की है कि वो गूगल असिस्टेंट से लैस स्मार्ट होम स्पीकर लॉन्च करेगा और इसका नाम LG ThinQ स्पीकर होगा. इसकी लॉन्चिंग लास वेगास में होने वाले CES में जनवरी में की जाएगी.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ट्रेक क्रंच की रिपोर्ट में कहा गया, 'LG ThinQ' गूगल के 'होम मैक्स' की तरह ही अधिक बेहतर प्रतिद्वंद्वी प्रतीत हो रहा है.'

रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'एलजी का नया स्पीकर प्रीमियम ऑडियो अनुभव का वादा करता है. इसमें मेरिडियन ऑडियो प्रौद्योगिकी है, जो लॉसलेस हाई रेजोल्यूशन ऑडियो प्रदान करने में सक्षम है.' दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हालांकि अपने आगामी डिवाइस के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है.

ये स्मार्ट स्पीकर इंटरनेशनल कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. ये डिवाइस अन्य स्मार्ट स्पीकर्स से प्रतियोगिता करेगा, जिसमें अमेजन का 'इको', गूगल होम और ऐपल का जल्द ही लॉन्च होने वाला 'होमपॉड' शामिल है.  

इसके अलावा ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि LG की प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग भी अपना स्मार्ट होम स्पीकर लॉन्च कर सकती है. ये स्पीकर सैमसंग के ही Bixby Voice पर काम करेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement