
LG ने आज भारत में आने नए W सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन्स- W10, W30 और W30 Pro को लॉन्च किया है. W10 और W30 की सेल 3 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. वहीं W30 Pro की बिक्री बाद में कई जाएगी, फिलहाल इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है.
W10 और W30 की कीमत कंपनी ने क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी है. ऐसे में इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला भारत में बजट सेगमेंट में Realme 3 और Redmi Note 7 जैसे फ़ोन्स से रहेगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को 4,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा. हालांकि ये जियो और क्लियर के वाउचर्स के रूप में होगा.
W10, W30 और W30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स:
W10 की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.19 HD+ नॉच फुल विज़न डिस्प्ले दिया है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 2.0Ghz ऑक्टा-कोर Mediatek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
फोटोग्राफी के लिए यहां रियर 13MP + 5MP का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा दिया गया है.
अब W30 की बात करें तो इसमें 6.26 HD+ IPS डॉट फुल विज़न डिस्प्ले दिया गया है. इसमें भी 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 2.0Ghz octa-core Mediatek Helio P22 प्रोसेसर ही दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
अंत में अब अगर W30 Pro की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 623 प्रोसेसर दिया गया है. यहां फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा ही दिया गया है. इस सेटअप में 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 13 मेगापिक्सल लौ लाइट सेंसर दिया गया है.
इसकी बैटरी भी 4000mAh की ही है. इसमें ऑडियो के लिए खासतौर पर स्टीरियो पल्स साउंड दिया गया है. साथ ही आपको बता दें ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं. साथ ही यहां नॉच को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी दिया गया है.