
तमाम आलोचना और समालोचना के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पिछले वित्त वर्ष में शेयर बाजार में निवेश पर 15 फीसदी रिटर्न हासिल किया जो 24,373 करोड़ रूपये रहा. वित्त वर्ष 2014-15 में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 25 फीसदी बढ़त भी हासिल की.
देश के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक एलआईसी ने वित्त वर्ष 2013-14 में शेयर बाजार से 21,257 करोड़ रूपये मुनाफा कमाया, जबकि 2014-15 में शेयर बाजार से उसका मुनाफा 24,373 करोड़ रूपये रहा जो 2013-14 की तुलना में 14.65 फीसदी ज्यादा है.
एलआईसी के चेयरमैन एस.के. राय ने हाल ही में कहा कि यह रिटर्न निगम को तब हासिल हुआ जब उसने 2013-14 की तुलना में 2014-15 में शेयर बाजार में 7,328 करोड़ रूपये कम निवेश किया.
जहां एलआईसी ने 2013-14 में शेयर बाजार में 54,330 करोड़ रूपये निवेश किया था, वहीं 2014-15 में उसका निवेश केवल 47,002 करोड़ रूपये रहा. हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए एलआईसी की निवेश योजना या लाभ के लक्ष्य के बारे में आंकड़े देने से यह कहते हुए इनकार किया कि शेयरों में निवेश या मुनाफा, बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा.
इनपुट : भाषा