Advertisement

हिलेरी क्लिंटन से सीखें...हिम्‍मत ना हारना

हिलेरी रोधम क्लिंटन पेशे से वकील हैं और राजनीति में भी उनकी एक पहचान है. हर भूमिका में लोगों ने उनके काम को सराहा है. हालांकि अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में वे डोनाल्‍ड ट्रंप से हार गई लेकिन उनके हौसले पस्‍त नहीं हुए हैं. जानिए हिलेरी ने क्‍या कहा...

हिलेरी क्लिंटन हिलेरी क्लिंटन
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

हिलेरी क्लिंटन ऐसी महिला हैं जिनकी पर्सलेनिटी से कोई भी प्ररेणा ले सकता है. उनका व्‍यक्तित्‍व इतना आकर्षक है कि आज भी युवा उनकी हर बात ध्‍यान से सुनते हैं. आज उनसे जानिए कैसे जी जाती है बिंदास जिंदगी

1. अपने सपनों को पहचानें और सारी उर्जा उसे पाने में लगा दें
हिलेरी कहती हैं कि केवल मानव ही अपने सपनों को लेकर निराश होते हैं. इसलिए अपने सपनों के लिए आप जो मेहनत करते हैं उसके अनुकूल फल न आने पर निराश ना हों. हारना अच्‍छा नहीं है, पर एक बार गिरने के बाद उठें और फिर अपने कपड़ों से धूल झाड़े और बेहतर विकल्‍प की तलाश में जुट जाएं.

Advertisement

अमेरिकी चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने मारी बाजी, जानिए क्यों हार गईं हिलेरी क्लिंटन

2. महिला होने पर चुनौतियां तो काफी हैं लेकिन हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते रहें
दुनिया में महिलाओं के लिए काफी चुनौतियां हैं. आपको सड़क से घर तक कई तरह के माहौल का सामना करना होता है. लेकिन आप अपनी आवाज सामने वाले तक पहुंचाए. गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्‍मत जुटाएं.

3. आप हारें पर खुद पर हार को हावी ना होने दें
उन्‍होंने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है. इसलिए वे कहती हैं कि अगर आप किसी लड़ाई में हार भी जाएं तो अपना हौसला बनाए रखें और जीतने के जज्‍बे को मरने ना दें.

हिलेरी क्लिंटन ने रचा इतिहास, बनीं अमेरिकी राष्ट्रपति पद की पहली महिला प्रत्याशी

4. अपनी भावनाओं से कमजोर न पड़ें
हिलेरी कहती हैं कि अपनी भावनाओं को कभी अपने व्‍यक्तित्‍व पर इस कदर हावी ना बनाएं कि उससे आप कमजोर हो जाएं. अगर आपके अनुसार चीजें नहीं हो रही हैं तो इसका यह अर्थ नहीं है कि आप भावनात्‍मक रूप से टूट जाएं.

Advertisement

अपनी लीक हुई इमेल में हिलेरी क्ल‍िंटन पूछ रही हैं कौन है अमिताभ बच्चन?

5. हमेशा गरिमायुक्‍त बने रहें
सच चाहे जो भी हो, उसे स्‍वीकारें और गरिमायुक्‍त बने रहने का प्रयास करें. कोई फर्क नहीं पड़ता आज क्‍या हो रहा है, अगर आप कठिन मेहनत करते हैं तो आपको सफलता अवश्‍य मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement