Advertisement

इस बीमारी में कॉफी पीने से कम होगा मौत का खतरा

दिन में कम से कम तीन बार कॉफी पीना सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है.

कॉफी पीने से बढ़ेगी उम्र कॉफी पीने से बढ़ेगी उम्र
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

अगर आप कॉफी नहीं पीते, तो आज से ही पीना शुरू कर दें. क्योंकि हाल ही में हुई एक रिसर्च में हैरान कर देने वाला खुलासा किया गया है. रिसर्च की रिपोर्ट का दावा है कि कॉफी पीने से किडनी के मरीजों का जीवन काफी हद तक बढ़ जाता है.

इस अध्ययन में यह भी सामने आया है कि दिन में कम से कम तीन बार कॉफी पीना सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है.

Advertisement

अध्ययन की रिपोर्ट की मानें तो, किडनी से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोग अगर के दिनभर में 3 बार से ज्यादा कॉफी पीते हैं तो उनमें मृत्यु का खतरा कम हो जाता हैं.

12 साल तक चलने वाले इस अध्ययन में 2,300 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया.

अध्ययन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो लोग दिन में 2 या 2 से ज्यादा बार कॉफी पीते हैं, उनका जीवन 12 फीसदी बढ़ता है. जबकि, दिन में 3 या इससे ज्यादा बार कॉफी पीने वालों का जीवन 24 फीसदी तक बढ़ जाता है .

यह खुलासा अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी की किडनी वीक कॉन्फ्रेंस में किया गया है.

यह अध्ययन पोर्तुगीज के शोधकर्ताओँ ने किया है. जिन्होंने किडनी के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा कॉफी पीने की सलाह भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement