Advertisement

इन फीचर्स को देखकर पैदा होता है लड़का-लड़की में आर्कषण

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार महिला और पुरुष दोनों ऐसे लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं, जिनके फीचर्स उनके माता-पिता की तरह होते हैं.

representation photo representation photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में देखा जाता है कि लोग बहुत जल्दी एक- दूसरे की तरफ आकर्षित होने लगते हैं. एक नजर देखते ही लोग किसी को भी अपना क्रश बना लेते हैं. और फिर कब ये क्रश एक खूबसूरत प्यार के रुप में बदल जाता है उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होता.

वैसे तो किसी के प्रति आकर्षित होना बहुत आम बात होती है. यह भावना किसी भी उम्र में आ सकती है. लेकिन टीनेजर्स में यह एहसास सबसे ज्यादा देखा जाता है.

Advertisement

हाल ही में हुई एक स्ट्डी में यह दावा किया गया है कि इंसान उन लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं , जिनके फीचर्स उनके माता-पिता से मिलते जुलते हों. यह अध्ययन यू. के. की ग्लासगो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है.

अध्ययन की रिपोर्ट यह दावा करती है कि हेट्रोसेक्शुयल पुरुष और लेजबियन महिलाओं में ऐसी महिलाओं के लिए प्यार की भावना पैदा होती है जिनकी आंखों का रंग उनकी मां की आंखों के रंग जैसा होता है. इसी प्रकार हेट्रोसेक्शुयल महिला और गे पुरुष अपने पिता जैसी आंखों वाले पुरुषों के प्रति आकर्षित होते हैं.

यह अध्ययन 300 पुरष और महिलाओं पर किया गया है . इस अध्ययन को पॉजिटिव सेक्सुअल इन प्रिंटिंग थ्योरी के साथ जोड़कर भी देखा गया है.

दरअसल, यह एक थ्योरी है जिसमें पशु और जानवरों की अनेक प्रजातियों पर रिसर्च की गई थी. इस थ्योरी की मानें तो पक्षी हों या जानवर सभी अपने लिए ऐसा साथी चुनते हैं जो उनके माता-पिता जैसे दिखते हैं.

Advertisement

शोधकर्ताओं के अनुसार हमारे अंदर जानें- अंजाने ऐसे लोगों के लिए प्यार की भावना पैदा हो जाती है, जिनके फीचर्स हमारे माता- पिता जैसे होने साथ उनकी आंखों का रंग भी उनके जैसा ही हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement