Advertisement

क्या पुरुषों को भी होता है मेनोपॉज?

महिलाओं में मेनोपॉज होता है ये तो आप जानते हैं, लेकिन क्या पुरुषों में भी कुछ ऐसा होता है. जानि‍ये एक्सपर्ट क्या कहते हैं इस बारे में...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

45 से 50 की उम्र में महिलाओं को मेनोपॉज से गुजरना पड़ता है. यह दौर महिलाओं के लिए मुश्किल भरा होता है. मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन आदि.

लेकिन क्या महिलाओं की तरह पुरुषों को भी मेनोपॉज होता है. इंटरनेशनल फर्टिलिटी सेंटर की प्रमुख रीता बक्शी के अनुसार उम्र के साथ पुरुषों में भी हार्मोनल बदलाव होते हैं. हालांकि यह महिलाओं की तुलना में कम ही होते हैं, पर इनसे सीधे तौर पर पुरुषों की सेहत और मनोदशा प्रभावित होती है.

Advertisement

पुरुष चाहते हैं रोमांस के बारे में महिलाओं को हो ये मालूम

रीता बक्शी ने कहा कि पुरुषों में एक टेस्टोस्टेरोन नाम का हार्मोन होता है, जिससे उनकी सेक्स लाइफ संचालित होती है. 50 की उम्र के बाद इसमें बदलाव आने लगता है, जिससे पुरुषों की मानसिक और शारीरिक सेहत प्रभावित होती है.

गाइनेकोलॉजिस्ट और ऑब्स्टेट्रिशियन डॉ. अर्चना धवन ने कहा कि पुरुषों में इस दौर को एंट्रोजेन डिफिसिएंसी ऑफ दी एजिंग मेल (ADAM) कहते हैं.

ये आमतौर पर 50 की उम्र के बाद होता है, जब पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर घट जाता है. इस दौरान पुरुषों को मानसिक समस्याएं ज्यादा होती हैं.

ज्यादा मोटे लोग नहीं लेते रोमांस में दिलचस्पी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान...

क्या हैं मेनापॉज के लक्षण

ऊजा में कमी, डिप्रेशन या उदासी, जीवन में अचानक मोटिवेशन की कमी लगने लगे, सेल्फ कॉन्फ‍िडेंस में कमी, केंद्रित करने में मुश्क‍िल, नींद न आना, मोटापा बढ़ना, शारीरिक तौर पर कमजोरी महसूस करना आदि.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement