Advertisement

खुश रहने के लिए पैसा नहीं, बल्कि ये 2 चीजें होती हैं जरूरी!

यह स्टडी ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स और इंग्लैंड में नेशनल सेंटर फॉर सोशल रिसर्च के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है.

Representational photo Representational photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

आम तौर पर देखा जाता है कि लोग अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व पैसे को देते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि जीवन में खुश रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पैसा ही होता है. पैसे से वो हर खुशी खरीद सकते हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो अपनी सोच को बदल लें क्योंकि हाल ही में हुई एक स्टडी ने इस धारणा को गलत साबित किया है.

Advertisement

यह स्टडी ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स और इंग्लैंड में नेशनल सेंटर फॉर सोशल रिसर्च के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है. इस स्टडी में लगभग 8,250 लोगों को शामिल किया गया है. शामिल लोगों से यह पूछा गया कि आखिर खुश रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है? जिसे जानने के लिए उनसे 60 तरह के सवाल पूछे गए. जो फाइनेंस, नौकरी की सुरक्षा, घंटो की नींद, करीबी दोस्त और फैमिली के साथ रिलेशन आदि चीजों पर बेस्ड थे. 

नतीजों में सामने आया है कि जीवन में खुश रहने के लिए सबसे ज्यादा सेक्स और अच्छी नींद जरूरी होती है. इन दो चीजों के बाद खुश रहने के लिए जॉब, करीबी लोगों की अच्छी सेहत और पड़ोसियों के साथ बात करना होता है.

इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज यह थी कि जीवन में खुश रहने के लिए पैसा इतना जरूरी नहीं हैं, जितना कि दूसरी चीजें हैं.

Advertisement

इस स्टडी से यही बात सामने निकलर आई है कि अगर आप जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो सेक्स और सुकुन भरी नींद को अपने जीवन का हिस्सा बना लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement