Advertisement

जब पड़ने लगे रिश्ते में दरार, तो ऐसे कराएं पार्टनर को प्यार का अहसास

जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं उसके साथ अपनी लाइफ को शेयर करने का एहसास ही बहुत खूबसूरत होता है. लेकिन गहरा प्यार और विश्वास होने के बाद भी कई बार कपल्स के बीच किसी नी किसी बात पर अनबन होती रहती है. जिससे धीरे-धीरे रिश्ते में दरार आने लगती है. इसलिए रिश्ते में नयापन बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे प्रयास करते रहें जो आप दोनों को एक दूसरे के करीब लाएं.

Representation photo Representation photo
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं उसके साथ अपनी लाइफ को शेयर करने का एहसास ही बहुत खूबसूरत होता है. लेकिन गहरा प्यार और विश्वास होने के बाद भी कई बार कपल्स के बीच किसी नी किसी बात पर अनबन होती रहती है. जिससे धीरे-धीरे रिश्ते में दरार आने लगती है. इसलिए रिश्ते में नयापन बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे प्रयास करते रहें जो आप दोनों को एक दूसरे के करीब लाएं.

Advertisement

ऐसे बनाए रखें रिश्ते में नयापन...

1. आपका रिलेशन चाहें नया हो या पुराना अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस जरूर दें. जिस रिश्ते में लोग अपने पार्टनर पर ज्यादा प्रतिबंध लगाते हैं वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चलता. हेल्दी रिलेशन के लिए जितना जरूरी अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना है उतना ही जरूरी खुद को समय देना और साथ ही अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस में दखल ना देना है.

ऐसे जानिए, क्या है शादी करने का सही समय!

2. पार्टनर के साथ अपने दिनभर के अनुभव को शेयर करें. आपको उनकी कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है उन्हें बताएं. अपने पार्टनर की पसंद ना पसंद को जानने की कोशिश करें. इससे आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा और इमोशनली आप एक दूसरे के ज्यादा करीब आएंगे.

Advertisement

3. अपने करियर प्लान और लक्ष्य के बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं. क्योंकि जीवन में हर व्यक्ति के अपने सपने होते हैं, लक्ष्य होता है. आपको नई जॉब के लिए शहर से बाहर भी जाना पड़ सकता है. इसलिए पहले ही अपने प्लान के बारे में पार्टनर को साफ- साफ बता दें. ताकि आगे जाकर आप दोनों के रिश्ते में कोई समस्या ना आए.

डेट पर पार्टनर को करना चाहते हैं इंप्रेस, तो भूलकर भी ना करें ये काम

4.  अपने रिश्ते का दायरा भी जरूर तय करें. अपने पार्टनर से इस बात पर जरूर चर्चा करें कि आप दोनों को क्या पसंद है और क्या नहीं. आपको अपने पार्टनर की किस बात से सबसे ज्यादा दुख पहुंच सकता है. एक दूसरे के बारे में सब कुछ अच्छे से जानने और समझने से रिश्ते में कड़वाहट नहीं आती और रिश्ता ज्यादा मजबूत भी होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement