Advertisement

फिल्मी अंदाज में चोर ने उड़ाई दुनिया की सबसे महंगी बोतल

हाल में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. ये चोरी अजीब इसलिए है क्योंकि ये पैसे, जेवर या कार की नहीं है, बल्कि एक बोतल की है.

Photo: Facebook/Gangodaka Hullatti Photo: Facebook/Gangodaka Hullatti
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

वैसे तो आपने चोरी की खबरे बहुत सुनी होंगी. लेकिन हाल ही में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यह चोरी अजीब इसलिए भी है क्योंकि चोरी पैसे, जेवर या किसी कीमती सामान की नहीं है, बल्कि एक बोतल की है. आइए हम बताते हैं कि आखिर इस बोतल में ऐसा क्या खास था जो चोर इसे ले भागा.

Advertisement

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के एक बार 'कैफे 33' से दुनिया की सबसे महंगी वोदका बोतल चोरी हो गई. ये वोदका बोतल बहुत कीमती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बोतल 3 किलो सोना और 3 किलो चांदी से बनी हुई है. इसके ढक्कन में कीमती हीरे जड़े हुए हैं. इस बोतल की कीमत यूएस डॉलर के हिसाब से 1.3 मिलियन यानी 8.2 करोड़ बताई जा रही है. इतना ही नहीं, इस बोतल का इस्तेमाल अमेरिका की एक टीवी सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में भी हो चुका है.

सेहत पसंद है तो खाने के बाद बिल्कुल भी ना करें ये काम

जिस बार में वोदका बोतल की चोरी की घटना हुई उसके मालिक 'ब्रियान एंगबर्ग' के मुताबिक, यह बोतल उनकी खुद की नहीं थी. बल्कि उन्होंने इस बोतल को रूस के बिजनेसमैन से लोन पर लिया हुआ था.

Advertisement

चोर ने तो बहुत बारीकी से बोतल पर हाथ साफ किया था, लेकिन बार में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा गया कि एक पुरुष सिर पर टोपी और चेहरे को ढक कर बार के अंदर आया और बोतल लेकर वहां से चला गया.

अलग-अलग साल पैदा हुए जुड़वा बच्चे, डॉक्टर हैरान

सूत्रों की मानें तो, बार से सिर्फ वोदका बोतल ही चोरी हुई है. जबकि वहां मौजूद लगभग 1,200 वोदका बोतल को चोर ने छुआ तक नहीं.

चेहरा ढका होने के कारण अभी तक वोदका बोलत की चोरी करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है.  देखना यह दिलचस्प होगा कि यह कीमती बोतल में चोर के पास कितने दिन तक रह पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement