Advertisement

एक बार फिर फंसी सीएम अखिलेश के कार्यालय की लिफ्ट

लखनऊ के एनेक्सी में सीएम कार्यालय की लिफ्ट एक बार फिर फंस गई. गनीमत यह रही कि इस बार इसमें कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
लव रघुवंशी/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

लखनऊ के एनेक्सी में सीएम कार्यालय की लिफ्ट एक बार फिर फंस गई. गनीमत यह रही कि इस बार इसमें कोई अधिकारी मौजूद नहीं था.

लिफ्ट के फंसने की सूचना के बाद हरकत में आए कर्मचारियों ने बेलचे की मदद से लिफ्ट को खोला और बाद में लिफ्ट टेक्नीशियन ने लिफ्ट को सुचारू तरीके से एक बार फिर शुरू किया.

पत्नी डिंपल के साथ फंसे थे अखिलेश
गौरतलब है कि सीएम कार्यालय की इस लिफ्ट का प्रयोग अधिकतर अधिकारी और खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करते हैं. बीते दिनों इसी लिफ्ट में सीएम अपनी पत्नी डिंपल के साथ फंस गए थे, जिसके बाद एनेक्सी में हड़कंप मच गया था. इस घटना के बाद आनन-फानन में कई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

इस ताजा घटना के बाद यह साफ तौर से कहा जा सकता है कि पूर्व में हुई घटनाओं और कार्रवाईयों का कोई खास असर नहीं हुआ है. इसी का नतीजा है कि गुरुवार को एक बार फिर लिफ्ट ने दगा दे दिया. अगर समय रहते इस लिफ्ट को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement