Advertisement

IND vs SA वनडे सीरीज 12 मार्च से, साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान

स्पिनर जॉर्ज लिंडे भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे.

 Left-arm spinner, George Linde (Twitter) Left-arm spinner, George Linde (Twitter)
aajtak.in
  • जोहानिसबर्ग,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

  • लिंडे अफ्रीकी टीम में नया चेहरा
  • डु प्लेसिस की टीम में हुई वापसी

बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे. साथ ही पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की टीम में वापसी हुई है. धर्मशाला में 12 मार्च को सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा.

Advertisement

28 साल के लिंडे ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया था. डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन दोनों की टीम में वापसी हुई है. डुसेन को पिछली सीरीज में आराम दिया गया था.

डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के पहले चरण से ही बाहर हो गई, जिसके बाद से उन्होंने कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

टीम इस प्रकार है: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुक्वायो, लुंगी नगिदी, लुथो सिपामला, ब्युरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नोर्टजे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज.

वनडे सीरीज शेड्यूल

1. पहला वनडे: 12 मार्च- धर्मशाला

2. दूसरा वनडे: 15 मार्च- लखनऊ

3. तीसरा वनडे: 18 मार्च- कोलकाता

Advertisement

सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement