Advertisement

आधार-पैन से लिंक करने में बचे कुछ घंटे, सर्वर डाउन होने से लोग परेशान, SMS का भी उठा सकते हैं लाभ

साइट पर जाने और डिटेल भरने के दौरान कई पर सर्वर क्रैश हो रहा है तो कभी टाइआउट. ऐसे में आधार और पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख पर भी उपभोक्ता परेशान हैं. लेकिन पैन को आधार से लिंक करने का एक तरीका दिया गया है जिसमें आप एसएमएस के जरिए अपना आधारा और पैन लिंक कर सकते हैं.

ट्रैफिक की वजह से डाउन हुआ सर्वर ट्रैफिक की वजह से डाउन हुआ सर्वर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पैन से आधार लिंक करने में कुछ ही घंटे बचे हैं. पर शुक्रवार को सुबह से ही इनकम टैक्स की वेबसाइट डाउन है, जहां से इसे लिंक करना है. लोगों को परेशानी हो रही है. कई लोगों ने शिकायत की जब वे लिंक करने के लिए वेबसाइट पर जा रहे हैं तो टेक्निकल एरर, टाइम आउट की  जैसी दिक्कत आ रही है. बता दें कि 30 जून तक आपने अपना आधार पैन से लिंक नहीं किया तो आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे. रिजेक्ट होने का भी डर है.

Advertisement

 

क्या हो रही है दिक्कत?

इनकम टैक्स विभाग के सर्वर पर हैवी ट्रैफिक की वजह से आधार और पैन लिंक कर पाना मुश्किल हो गया है. सही डिटेल भरने के बावजूद टेक्निकल एरर का एक मैसेज साइट पर बार-बार आ रहा है.

साइट पर जाने और डिटेल भरने के दौरान कई पर सर्वर क्रैश हो रहा है. ऐसे में आधार और पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख पर भी उपभोक्ता परेशान हैं.

 

एक और तरीका भी है

पैन को आधार से लिंक करने का एक और तरीका भी है. आप SMS के जरिए अपना आधार और पैन लिंक कर सकते हैं.

SMS करें: टाइप UIDPAN स्पेस (12 अंकों का आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों का पैन) और भेज दें 567678 और 56161 पर.

क्यों आधार पैन लिंक करना जरूरी?

Advertisement

1 जुलाई से इनकम टैक्स रिटर्न भरने और नया पैन नंबर प्राप्त करने के लिए 12 अंक का आधार नंबर देना अनिवार्य हो जाएगा. आधार के जरिए मिलने वाली बायोमेट्रिक सुविधा से टैक्स विभाग को टैक्स फर्जीवाड़ा पकड़ने में आसानी होगी. वहीं टैक्स चोरी और एक से अधिक पैन नंबर की समस्या पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.

गौरतलब है कि आधार किसी की पहचान स्थापित करने के लिए पैन से अधिक व्यापक है. लिहाजा, इन दोनों को जोड़ने के बाद टैक्स विभाग की आंकड़ा एकत्र करने और उसे समझने की क्षमता में इजाफा देखने को मिलेगा.  इस लिंकिंग के बाद देश में आम आदमी द्वारा खर्च किए जा रहे पैसे का पूरा आंकड़ा टैक्स विभाग के पास पहुंचेगा जिससे वह टैक्स संबंधी नए नियम कानून बना सकेगा. इसका बड़ा फायदा उसे देश में टैक्स बेस बढ़ाने में मिलेगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement