Advertisement

मोबाइल नंबर- बैंक खाते को आधार से करें लिंक, घर बैठे मिलेंगे ये फायदे

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. इसके अलावा बैंक खाते को भी इससे लिंक करना जरूरी है. लेक‍िन अगर आप ये सोच रहे हैं कि सिर्फ इन्हें इसलिए लिंक करना है क्योंक‍ि ये अनिवार्य कर दिया गया है, तो रुक जाइए.

UIDAI ने बताया कि आधार लिंक करने के हैं कई फायदे UIDAI ने बताया कि आधार लिंक करने के हैं कई फायदे
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. इसके अलावा बैंक खाते को भी इससे लिंक करना जरूरी है. लेक‍िन अगर आप ये सोच रहे हैं कि सिर्फ इन्हें इसलिए लिंक करना है क्योंक‍ि ये अनिवार्य कर दिया गया है, तो रुक जाइए.

आधार अथॉरिटी विश‍िष्ट पहचान प्राध‍िकरण (UIDAI) के मुताबिक मोबाइल नंबर और बैंक खाते को आधार से लिंक करने पर एक आम आदमी को कई फायदे मिलते हैं. इन दोनों चीजों को आधार से लिंक करने पर वह कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकता है. आधार अथॉरिटी ने इसके 7 फायदे गिनाए हैं.

Advertisement

ये हैं 7 फायदे

अथॉरिटी के मुताबिक आप जब अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर लेते हैं, तो आप घर बैठे ही कई काम निपटा सकते हैं. इसमें शामिल है :

- जीवन प्रमाणपत्र :

- पासपोर्ट

- स्कॉलरश‍िप

- एलपीजी सब्स‍िडी

- आईटीआर वेरीफिकेशन

- ई-साइन

- डिजिलॉकर

बता दें कि फिलहाल आपके पास मोबाइल नंबर और बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए 31 मार्च तक  का समय है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए डेडलाइन आगे बढ़ा दी थी. हालांकि जितना जल्दी आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करेंगे, उतना जल्दी ही आप इन सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement