Advertisement

गांव में घुस कर शेर ने बनाया तीन बछड़ों को शिकार

गुजरात के अमरेली जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेर को घर में घुस कर तीन बछड़ों को शिकार करते देखा जा सकता है. खांभा तहसील के भाड गांव में एक किसान के घर के बाड़े में एक बैल, तीन बछड़े और एक घोड़ा बंधा हुआ था. शेर ने पहले बछड़ों पर हमला किया. बछड़ों के रस्सी मे बंधे होने की वजह से शेर ने आसानी से उन्हें अपना शिकार बनाया.

शेर ने किया शिकार शेर ने किया शिकार
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

गुजरात के अमरेली जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेर को घर में घुस कर तीन बछड़ों को शिकार करते देखा जा सकता है. खांभा तहसील के भाड गांव में एक किसान के घर के बाड़े में एक बैल, तीन बछड़े और एक घोड़ा बंधा हुआ था. शेर ने पहले बछड़ों पर हमला किया. बछड़ों के रस्सी मे बंधे होने की वजह से शेर ने आसानी से उन्हें अपना शिकार बनाया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शेर ने घोड़े को भी शिकार बनाने की कोशिश की थी. घोड़े ने रस्सी में बंधा होने के बावजूद बहादुरी दिखाई और पैरों से प्रहार करना शुरू कर दिया. घोड़े के आगे नहीं चली तो शेर बाड़े में बैठकर बछड़ों को खाने लगा. वीडियो में इसे देखा जा सकता है.

घोड़े की आवाज सुनकर घर का मालिक और आसपास के लोग भी वहां आ गए. कुछ लोगों ने मोबाइल से शेर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. गनीमत ये रही कि शेर बिना किसी इंसान को नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया.

अमरेली के आसपास बड़ा वनक्षेत्र है. यहां जंगल से सटे गांवों में अक्सर जानवर घुस आते हैं. भाड़ गांव के लोग भयभीत हैं कि शेर ने एक बार गांव में घुसकर शिकार किया है तो वो दोबारा भी वहां आ सकता है. पुलिस और वन विभाग ने गांव के लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement