Advertisement

भैंसों के झुंड से डरकर शेर ने किया कारनामा

एक ऐसी लाजवाब तस्वीर सामने आई है जिसमें भैंसों के झुंड से डरकर शेर पेड़ पर जा चढ़ा.

aajtak.in
  • नैरोबी,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

एक ऐसी लाजवाब तस्वीर सामने आई है जिसमें भैंसों के झुंड से डरकर शेर पेड़ पर जा चढ़ा.

हालांकि शेर का पेड़ पर चढ़ना भी उसे पूरी तरह बचा पाने का कारगर तरीका नहीं रहा क्योंकि शेर के गिरने के इंतजार में भैंसों ने उसे आ घेरा.

पूर्व सेना अधिकारी 63 वर्षीय चार्ल्स कॉमिन कीनिया के मासाई मारा रिजर्व की सैर कर रहे थे जब उन्हें ये शानदार नजारा दिखा. चार्ल्स और उनकी पत्नी ये नहीं जानते थे कि उन्हें अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में इतना अद्भुत अनुभव होगा.

Advertisement

कॉमिन बताते हैं कि उन्होंने अपने गाइड के साथ केवल भैंसों का पीछा करना शुरू किया था और वो भैंसे नवजात शेर का पीछा कर रही थी. अचानक झाड़ियों में से शेर उस नवजात को बचाने आ गया और उसे ज्यादा देर नहीं लगी पेड़ पर चढ़ने में. आखिरकार थोड़ी ही देर बाद शेर के पंजे अपनी पकड़ खोने लगे और वो नीचे खिसकने लगा जिसका भैंसों के झुंड को इंतजार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement