Advertisement

FIFA विश्व कप: अर्जेंटीना मांगे जीत, मेसी एंड कंपनी ने जमकर बहाया पसीना

अर्जेंटीनी टीम क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन नाइजीरिया ने आईसलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए थोड़ी सी उम्मीद बची है.

प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाती अर्जेंटीना की टीम (getty images) प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाती अर्जेंटीना की टीम (getty images)
तरुण वर्मा
  • ब्रोनिट्सी (रूस),
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी और अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप के अंतिम-16 में क्वालिफाई करने की उम्मीद के अंतर्गत आज ट्रेनिंग शुरू की.

अर्जेंटीनी टीम क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन नाइजीरिया ने आईसलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए थोड़ी सी उम्मीद बची है.

Advertisement

मंगलवार को ग्रुप डी के अंतिम मैच में नाइजीरिया पर जीत उन्हें दूसरे स्थान के साथ नॉकआउट चरण में पहुंचा देगी. ग्रुप में क्रोएशिया अभी शीर्ष पर चल रहा है.

जब माराडोना के गले लगकर रो पड़ा उनका ये नन्हा रूसी फैन, देखें VIDEO

गैब्रियल मर्काडो, निकोलस ओटामेंडी और मिडफील्डर लुका बिगलिया ने टीम से अलग जिम में अलग से अभ्यास किया.

वहीं डिफेंडर मर्काडो और ओटामेंडी को क्रोएशिया से मिली हार में टखने की चोट का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके नाइजीरिया के खिलाफ खेलने की उम्मीद है.

कोच जोर्ज सैम्पाओली की क्रोएशिया के खिलाफ रणनीति की काफी आलोचना की गई थी, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस 58 वर्षीय मैनेजर को टूर्नामेंट के दौरान ही बर्खास्त कर दिया जाएगा लेकिन अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने इससे इनकार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement