Advertisement

28 साल के हुए फुटबाल के 'एलियन' लियोनेल मेसी

आज लियोनेल मेसी का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको बताएंगे मेसी से जुड़ी कुछ अनोखी और अनसुनी बातें.

लियोनेल मेसी लियोनेल मेसी
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

आज किसी का जन्मदिन है, एक ऐसे इंसान का जिसे आप एलियन भी कह सकते हैं क्योंकि उसे जानने वाले ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि वो किसी और दुनिया का है. जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप किसी और दुनिया का. जब वो मैदान में होता है तो खिलाड़ी और दर्शक सभी सबकुछ भूलकर उसे देखने लगते हैं और किसी और ही दुनिया में पहुंच जाते हैं. इस खिलाड़ी का रिज्यूमे अगर हम आपको दें, तो आपको उसे पढ़ने में कुछ घंटे तो लग ही जाएंगे.

Advertisement

एक ही टीम के साथ 7 ला-लीगा, तीन कोपा डेल रे, सात सुपरकोपाज डे इस्पैना,चार चैंपियंस लीग, दो यूईएफए सुपर कप, दो फीफा क्लब वर्ल्ड कप. तीन यूरोपियन गोल्डेन शू जीतने वाला पहला खिलाड़ी, चार बैलन डि ओर लगातार जीतने वाला पहला और इकलौता खिलाड़ी . चार अलग अलग चैंपियंस लीग में टॉप-स्कोरर रहने वाला इकलौता खिलाड़ी, सबसे ज्यादा हैट्रिक बनाने वाला खिलाड़ी, चैंपियंस लीग के एक ही मैच में पांच गोल करने वाला पहला खिलाड़ी. एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी (यूरोपियन रिकॉर्ड होल्डर). ला लीगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी. ला लीगा के लगातार 21 मैचों में गोल करने का रिकॉर्ड. एल क्लासिको में सबसे ज्यादा गोल सबसे ज्यादा हैट्रिक मारने वाला खिलाड़ी. ला लीगा और चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी.

Advertisement

इतना सब कुछ बता दिया, लेकिन नाम नहीं बताया क्योंकि अब तक तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि हम मेसी की बात कर रहे हैं, जी हां लियोनेल मेसी. आज है मेसी का जन्मदिन और इस मौके पर हम आपको बताएंगे मेसी से जुड़ी कुछ अनोखी और अनसुनी बातें.

1- मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था.
2- 11 साल की उम्र में मेसी ग्रोथ हॉर्मोनी डिफिशिएंसी से पीड़ित थे, इस बीमारी से पीड़ित बच्चों का शारीरिक विकास रुक जाता है.
3- गरीब परिवार में जन्में मेसी के माता-पिता के लिए उनके इलाज का खर्च उठा पाना नामुमकिन था, अपने रिश्तेदारों के जरिए उन्होंने स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से संपर्क किया.
4- बार्सिलोना के स्पोर्टिंग डायरेक्टर कारलेस रेक्स्च ने मेसी का टैलेंट देखकर, उनके इलाज का खर्च उठाना स्वीकार कर लिया.
5- लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि इसके लिए मेसी को स्पेन में रहना पड़ेगा. मेसी स्पेन आ गए और बार्सिलोना के साथ अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट पेपर नैपकिन पर साइन किया.
6- सन् 2000 से 2005 तक मेसी बार्सिलोना की जूनियर टीमों के साथ खेलें. 2005 में मेसी ने स्पेन की नागरिकता ले ली.
7- 2004-05 के सीजन में मेसी ने बार्सिलोना की सीनियर टीम के साथ डेब्यू किया.
8- डेब्यू करने के बाद मेसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
9- मेसी के नाम बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा हैट्रिक के साथ ही सबसे ज्यादा अवे गोल करने का रिकॉर्ड भी है.
10- मेसी ने ला-लीगा के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल और सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाई है.
11-एक साल में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए मेसी का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. मेसी ने सन् 2012 में 91 गोल किए थे.
12-मेसी ने स्पेन द्वारा उनके लिए खेलने के प्रस्ताव को ठुकराकर अपने जन्मस्थान अर्जेंटीना के लिए खेलने का फैसला किया और आज मेसी के पास 2008 बीजिंग ओलम्पिक गोल्ड मेडल और फीफा अंडर-20 वर्ल्ड कप के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2014 में लगातार चार मैन ऑफ द मैच और गोल्डेन बॉल का अवॉर्ड भी है.
13- मेसी फीफा वर्ल्ड कप में खेलने और गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (अपने देश की तरफ से) होने के साथ ही फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर जीतने वाले पहले अर्जेंटीनी हैं.
14- लियो मेसी फाउंडेशन के जरिए अनाथ बच्चों की पढ़ाई और चिकित्सा का काम करते हैं मेसी.2010 में यूनाइटेड नेशन्स के गुडविल एंबेसडर बनाए गए.
अपने खेल से हजारों रिकॉर्ड बनाने वाले मेसी को हमारी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement