Advertisement

ट्रिपल तलाक के मौजूदा विवाद पर तमाचा है Lipstick Under My Burkha का ट्रेलर

एक औरत की दबी ख्वाईशों को और उसे पूरा करने की उसकी जद्दोजहद को बयां करता है 'लिप्सि‍टक अंडर माई बुर्का' का ट्रेलर.

 'लिप्सि‍टक अंडर माई बुर्का' 'लिप्सि‍टक अंडर माई बुर्का'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

कई मुस्लिम संगठन और मुस्लिम महिलाओं द्वारा ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर जहां विवाद खड़ा हो गया है उसी बीच हाल ही में समाज के दायरे से परे महिलाओं की ख्वाईशों की कहानी बयां करती फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह ट्रेलर जैसे इस तरह की प्रथा का विरोध करने वालों के मुंह पर वाकई एक तमाचा है.

Advertisement

ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे चार औरतें भारतीय समाज के महिलाओं के प्रति कड़े नियमों और सोच को चैलेंज कर रही हैं. छोटे शहरों की रहने वाली चार महिलाओं पर बेस्ड इस फिल्म को 'गंगाजल' और 'राजनीति' के डायरेक्टर प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया है और इसे डायरेक्ट किया है अलंकृता श्रीवास्तव ने. फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रही हैं नेशल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, रतना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्लबीता बोरठाकुर.

Lipstick Under My Burkha की कहानी ऐसी चार महिलाओं पर बेस्ड है जो अपनी घि‍सी पिटी जिंदगी के खि‍लाफ खड़ी होना चाहती हैं. फिल्म में कोंकणा एक दुखी हाउसवाइफ के किरदार में नजर आ रही हैं जो कि तीन बच्चों की मां हैं. वहीं रतना पाठक 55 साल की विधवा का रोल अदा कर रही हैं जिसकी जिंदगी में एक बार फिर जैसे जवानी की बहार आ गई है, बाल सफेद हो चुके हैं लेकिन फोन पर रोमांस के पलों की वजह से जैसे उसके दिलो दिमाग पर जवानी का मंजर छा गया है. अहाना कुमरा एक ब्यूटीशन के किरदार में है जो अपने प्यार के साथ छोटे शहर से भाग जाना चाहती है. एक्ट्रेस प्लबीता एक कॉलेज गर्ल की भूमिका में है जो एक पिछड़े माहौल से आती हैं लेकिन उसका सपना एक पॉप सिंगर बनना है.

Advertisement

फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट जारी नहीं की गई है. इस फिल्म को MAMI फिल्म फेस्टिवल में 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.

देखें फिल्म Lipstick Under My Burkha का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement