Advertisement

गुड़गांवः शराब व्यवसायी को ताबड़तोड़ गोलियों से भूना

गुड़गांव में एक शराब व्यवसायी मनीष गुर्जर उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मनीष को 20 से ज्यादा गोलियां मारी गई. पुलिस को आशंका है कि गैंगवार के चलते ही मनीष की हत्या की गई है.

साइबर सिटी गुड़गांव की घटना साइबर सिटी गुड़गांव की घटना
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • गुड़गांव,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

गुड़गांव में एक शराब व्यवसायी मनीष गुर्जर उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मनीष को 20 से ज्यादा गोलियां मारी गई. पुलिस को आशंका है कि गैंगवार के चलते ही मनीष की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस इसे लूटपाट का मामला मान कर भी जांच कर रही है.

घटना के समय मनीष रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर के पास अपने शराब के ठेके पर कैश कलेक्शन के लिए ड्राइवर और अपने एक दोस्त लियाकत के साथ पहुंचा था. उसी वक्त बाइक सवार दो लोगों ने मनीष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गोलियां मनीष के ड्राइवर और लियाकत को भी लगी.

Advertisement

तीनों को गंभीर हालत में मेदांता ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया. मनीष के ड्राइवर और लियाकत की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मृतक शराब व्यवसायी मनीष गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का बड़ा भाई था. जेल मे बंद बिंदर के ऊपर गैंगस्टर संदीप गाढ़ौली का पुलिस के साथ मिलकर कथित एनकाउंटर करवाने का आरोप है.

इस मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि बीते 21 सितंबर को बिंदर के करीबी गैंगस्टर महेश अटैक को भी इसी तरह गोलियों से भून दिया गया था. इस मामले में कौशल गैंग के एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार रात हुई शराब व्यवसायी मनीष की हत्या को भी इसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement