Advertisement

ये हैं पुलिस के वो 23 सवाल, जिसका राधे मां ने दिया जवाब

कभी अपने दरबार में भक्तों की हाजिरी लगवाने वाली राधे मां को आजकल मुंबई पुलिस के सामने हाजिरी लगानी पड़ रही है. बुधवार को वह कांदिवली थाने में हाजिरी लगाने पहुंची थीं. वहां मुंबई पुलिस ने 25 मिनट में उनसे 23 सवाल पूछकर उनका सच से सामना करा दिया. राधे मां करीब आधे घंटे तक पुलिस स्टेशन में रहीं.

मुंबई पुलिस ने 25 मिनट में राधे मां से 23 सवाल पूछे हैं. मुंबई पुलिस ने 25 मिनट में राधे मां से 23 सवाल पूछे हैं.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

कभी अपने दरबार में भक्तों की हाजिरी लगवाने वाली राधे मां को आजकल मुंबई पुलिस के सामने हाजिरी लगानी पड़ रही है. बुधवार को वह कांदिवली थाने में हाजिरी लगाने पहुंची थीं. वहां मुंबई पुलिस ने 25 मिनट में उनसे 23 सवाल पूछकर उनका सच से सामना करा दिया. राधे मां करीब आधे घंटे तक पुलिस स्टेशन में रहीं.

जानिए, पुलिस के सवाल और राधे मां का जवाब...

पुलिस- एक शख्स जिसे पीड़िता अपने बयान में बार-बार डैडी कह रही है, कौन है ये डैडी? इससे आपका क्या रिश्ता है?
राधे मां- वो मेरे पति हैं.

पुलिस- अब कहां हैं ये डैडी?
राधे मां- कभी गांव में रहते हैं, तो कभी कहीं और. फिलहाल दुबई में हैं.

पुलिस-  कितने सालों से दुबई में हैं डैडी?
राधे मां- 20 साल से ज्यादा हो गया पर वो अब भी उनके संपर्क में रहती हैं.

पुलिस- क्या अभी आपसे संपर्क में हैं?
राधे मां- मेरे पति संपर्क में हैं और कभी-कभी मिलते भी हैं.

पुलिस- क्या आपका पंजाब में कोई घर है?
राधे मां- जी हां.

पुलिस- पंजाब में घर कहां है?
राधे मां- होशियारपुर.

पुलिस- क्या आप अक्सर पंजाब जाती हैं?
राधे मां- जब प्रोग्राम होता है तो जाना पड़ता है.

पुलिस- पंजाब कि ये प्रॉपर्टी किसके नाम पर है?
राधे मां- मेरे नाम पर नहीं है.

पुलिस- और कहां-कहां है आपकी प्रॉपर्टी?
राधे मां- प्रॉपर्टी मेरे नाम पर नहीं है.

पुलिस- आपने पीड़िता या उसके परिवार से कोई पैसे की मांग की थी?
राधे मां- जी नहीं, एक रुपया भी नहीं लिया.

पुलिस- आप पीड़ित या उसके परिवार से नाराज़ क्यों थीं?
राधे मां- विवाद है, लेकिन अभी इस पर जवाब नहीं दे सकती.

पुलिस- पीड़िता और उसके पति के बीच विवाद की आपको जानकारी थी?
राधे मां- जी हां.

पुलिस- विवाद की वजह क्या थी. क्या आप खुद इसकी वजह थीं?
राधे मां- विवाद तो है, लेकिन वजह इस वक्त याद नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement