Advertisement

कभी थप्पड़, कभी स्याही तो कभी अंडे फेंके गए केजरीवाल पर...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में एक बार फिर हंगामा हुआ है. शनिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाला आम आदमी सेना का कार्यकर्ता वेदप्रकाश शर्मा है. जूते के अलावा केजरीवाल की ओर सीडी भी उछाली गई.

सीएम केजरीवाल पर फेंका जूता सीएम केजरीवाल पर फेंका जूता
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में एक बार फिर हंगामा हुआ है. शनिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाला आम आदमी सेना का कार्यकर्ता वेदप्रकाश शर्मा है. जूते के अलावा केजरीवाल की ओर सीडी भी उछाली गई. आम आदमी पार्टी ने इस घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

Advertisement

केजरीवाल पर इस प्रकार के हमले की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी उन पर स्याही, अंडे और पत्थर से हमला हुआ है. यहां तक कि उनको थप्पड़ भी मारा गया है.

लुधियाना में गाड़ी पर हमला
इसी साल फरवरी में पंजाब के लुधियाना में केजरीवाल की कार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया. जिससे कार का सामने वाला शीशा टूट गया.

महिला ने स्याही फेंकी
इसी साल जनवरी में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन फॉर्मूले के 15 दिवसीय ट्रायल की सफलता का जश्न मना रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया. मुख्यमंत्री जब मंच से सभा को संबोधि‍त कर रहे थे, तभी एक महिला ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर स्याही फेंकी.

27 दिसंबर 2014: दिल्ली में रैली के दौरान एक लड़के ने केजरीवाल पर पत्थर मारा. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई.

Advertisement

26 दिसंबर 2014: दिल्ली में रैली के दौरान उन पर अंडे फेंके गए.

ऑटो ड्राइवर ने रैली के दौरान मारा थप्पड़
2014 लोकसभा चुनावों में दिल्ली में रोड शो के दौरान केजरीवाल को एक ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा. केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति अपने हाथ में एक माला लिए हुए था. उसने एक जीप पर सवार केजरीवाल को पहले माला पहनाई फिर उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया.

वाराणसी में केजरीवाल पर फेंके अंडे और स्याही
2014 लोकसभा चुनावों के दौरान ही वारासणी में केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं पर अंडे और स्याही फेंकी.

अन्ना समर्थक ने फेंका काला पेंट
18 नवंबर 2013 को खुद को बीजेपी कार्यकर्ता और अन्ना सर्मथक बताने वाले नचिकेता ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान केजरीवाल पर काला पेंट फेंका.

गुजरात में भी हुआ हमला
2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया. इस हमले में उस गाड़ी के शीशे टूट गए हैं जिसमें केजरीवाल सवार थे.

हरियाणा में हमला
मार्च, 2014 को हरियाणा के भिवानी में रोड शो के दौरान खुद को अन्ना समर्थक बताने वाले युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़कर उनकी गर्दन पर वार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement