Advertisement

2017 की छुट्टियों की कर लीजिए प्लानिंग

नए साल (2017) की शुरुआत रविवार से हो रही है. 2017 में 38 छुट्टियां वीकेंड के पास हैं. यानी आप आसानी से लंबी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी कैलेंडर में 29 पब्लिक हॉलिडे और 21 ऑप्शनल लीव नए साल में हैं.

जानिए कब-कब है छुट्टी जानिए कब-कब है छुट्टी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

नए साल (2017) की शुरुआत रविवार से हो रही है. 2017 में 38 छुट्टियां वीकेंड के पास पड़ रही हैं. यानी आप आसानी से लंबी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी कैलेंडर में 29 पब्लिक हॉलिडे और 21 ऑप्शनल लीव हैं.

महीने के मुताबिक छुट्टियां इस प्रकार हैं:

जनवरी: 1 जनवरी- रविवार. 14- संक्रांति (शनिवार), 26 जनवरी- गुरुवार
फरवरी: 24 फरवरी- महाशिवरात्रि (शुक्रवार)
मार्च: 13 मार्च- होली (सोमवार)
अप्रैल: 1 अप्रैल- बैंक हॉलिडे (शनिवार), 4 फरवरी- रामनवमी (मंगलवार)
मई: 1 मई- लेबर डे (सोमवार)
जून: 26 जून- ईद (सोमवार)
जुलाई: छुट्टी नहीं
अगस्त: 14 अगस्त- जनमाष्टमी (सोमवार), 15 अगस्त (मंगलवार), 25 जनवरी- गणेश चतुर्थी (शुक्रवार)
सितंबर: छुट्टी नहीं
अक्टूबर: 2 अक्टूबर- गांधी जयंती (सोमवार). 16 अक्टूबर- धनतेरस, 17- नरक चतुर्दशी, 18- दिवाली, 19- प्रतिपदा और 20 को भाईदूज है। 16 के पहले 14 और 15 अक्टूबर और फिर 21 और 22 को शनिवार-रविवार.
नवंबर: छुट्टी नहीं
दिसंबर: 1 दिसंबर- ईद (शुक्रवार), 25 - क्रिसमस (सोमवार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement