Advertisement

IPL: मुंबई ने पंजाब को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला.

केएल राहुल का विकेट बुमराह ने लिया (BCCI) केएल राहुल का विकेट बुमराह ने लिया (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

'करो या मरो' के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रनों से मात दी. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 183/5 रन ही बना पाई. केएल राहुल की संयमपूर्ण पारी बेकार गई. पंजाब की पारी में 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस टीम की प्लेऑफ उम्मीदें जिंदा हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर आ गई है. जबकि पंजाब की टीम के लिए आगे की राह और कठिन हो गई है, क्योंकि उसका नेट रनरेट -0.490 बेहद खराब है और वह छठे स्थान पर है.

किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन 13 रन ही बन पाए. इस ओवर में युवराज सिंह (1) को मिशेल मैक्लेनघन ने वापस भेजा. पंजाब ने पांचवां विकेट गंवा दिया. इससे पहले 19वें ओवर में केएल राहुल (94, 60 गेंदों पर) को जसप्रीत बुमराह ने बेन कंटिंग के हाथों कैच कराया. 167 रनों पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा और पंजाब की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई.

केएल राहुल के आउट होते ही पंजाब ने जीत का मौका खोया (BCCI)

Advertisement

145 रनों पर पंजाब को दूसरा झटका लगा. एरॉन फिंच (46) को हार्दिक पंड्या ने लपका. इसी 17वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (1) को विकेट के पीछे ईशान किशन ने लपका. 196 रनों पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. मुंबई को जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो सफलताएं दिलाईं. फिंच ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की बड़ी साझेदारी की. राहुल ने 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस आईपीएल में उनका छठा अर्धशतक है.

पंजाब की ओर से क्रिस गेल और राहुल ने पारी की शुरुआत की थी. क्रिस गेल 18 रन बनाकर मिशेल मैक्लेनघन के शिकार हुए. बेन कटिंग ने डीप मिडविकेट पर कैच लपका. 34 रनों पर पंजाब का पहला विकेट गिरा.

मुंबई ने पंजाब को दिया 187 रनों का टारगेट

बेहद अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 187 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई की पारी में पांचवें विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड (50) और क्रुणाल पंड्या (32) के बीच 65 रनों की भागीदारी ने मुंबई की उम्मीदें जगाईं. उधर, पंजाब की ओर से एंड्रयू टाय ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट जरूर झटके, लेकिन मुंबई खुद को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रही.

एंड्रयू टाय का रिकॉर्ड

Advertisement

एक आईपीएल सीजन में 'फोर विकेट हॉल' (एक पारी में 4 या अधिक विकेट) तीन बार लेने वाले एंड्रयू टाय इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि मौजूदा आईपीएल के महज चार मैचों में पूरी की.

4/34 विरुद्ध रॉयल्स

4/41 विरुद्ध केकेआर

0/33 विरुद्ध आरसीबी

4/16 विरुद्ध मुंबई इंडियंस

स्कोर बोर्ड

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 186/8 रन बनाए हैं. मिशेल मैक्लेनघन (11) और मयंक मार्कंडेय (7) नाबाद लौटे. हार्दिक पंड्या (9) को एंड्रयू टाय ने अपना शिकार बनाया, अश्विन ने कैच पकड़ा. 170 के स्कोर पर मुंबई का 8वां विकेट गिरा. इससे पहले बेन कटिंग (4) को अक्षर पटेल ने लपका, अश्विन ने मुंबई को 160 रनों पर दिया सातवां झटका दिया.

पोलार्ड की पारी मुंबई के लिए फायदेमंद साबित हुई (BCCI)

पोलार्ड ने मुंबई की पारी संभाली, फिफ्टी बनाई

कीरोन पोलार्ड (50 रन, 23 गेंदों में ) का बेशकीमती विकेट कप्तान आर.अश्विन ने लिया, एरॉन फिंच ने वह कैच पकड़ा. 152 रनों के स्कोर पर मुंबई ने छठा विकेट गंवाया. पोलार्ड ने शानदार वापसी करते हुए 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले आक्रामक दिख रहे क्रुणाल पंड्या (32) को मार्कस स्टोइनिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, अंकित राजपूत ने वह कैच पकड़ा. 136 के स्कोर पर मुंबई ने अपना पांचवां विकेट गंवाया. कप्तान रोहित शर्मा (6) भी टिक नहीं पाए. उन्हें युवराज सिंह ने लपका, अंकित राजपूत ने मुंबई को 71 रनों पर चौथा झटका दिया.

Advertisement

टाय ने लगातार गेंदों पर मुंबई के विकेट निकाले

एंड्रयू टाय ने छठे ओवर में लगातार दो झटके दिए. पहले उन्होंने ईशान किशन (20) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों लपकवाया. 59 रनों के स्कोर पर यह दूसरा विकेट गिरा. अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव (27) भी चलते बने. विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच पकड़ा. एक ही स्कोर पर मुंबई ने अपना तीसरा विकेट गंवाया. इससे पहले इविन लुइस (9) को एंड्रयू टाय ने बोल्ड कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई. 37 रनों के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने पारी की शुरुआत की थी.

एंड्रयू टाय ने मुंबई के 4 विकेट निकाले (BCCI)

वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. मुंबई ने जेपी डुमिनी की जगह कीरोन पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. उधर, पंजाब ने युवराज सिंह को अंतिम एकादश में लाया है. आईपीएल के 11वें सीजन के 50वें मैच में मुंबई और पंजाब की टीमें आमने-सामने रहीं.

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस

सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (विकेटकीपर) क्रिस गेल, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मोहित शर्मा, अंकित राजपूत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement