Advertisement

दिल्ली वनडेः भारत ने वेस्टइंडीज को 48 रनों से हराया, शमी ने झटके चार विकेट

पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 48 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. विराट कोहली (62), सुरेश रैना (62) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 51) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की.

File Photo: शमी ने झटके चार विकेट File Photo: शमी ने झटके चार विकेट
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 48 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. विराट कोहली (62), सुरेश रैना (62) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 51) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की. शमी ने चार जबकि जडेजा ने तीन विकेट झटके. कैरेबियाई पारी 46.3 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Advertisement

देखें मैच का स्कोरकार्ड...

मोहम्मद शमी ने डेरेन ब्रावो (26) को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई. उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 64 रन था. ब्रावो के आउट होने के बाद पोलार्ड ने स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 136 रनों तक पहुंचाया. अमित मिश्रा ने पोलार्ड को बोल्ड किया. पोलार्ड 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हालांकि स्मिथ ने पचासा जड़कर एक छोर संभाले रखा. स्मिथ ने मार्लोन सैमुअल्स के साथ मिलकर स्कोर 170 रनों तक पहुंचाया.

शमी के सातवें ओवर में स्मिथ ने छक्का जड़ा और ऐसा लग रहा था कि वो इसी अंदाज में अपनी पहली वनडे सेंचुरी ठोकेंगे, लेकिन शमी की लेट इनस्विंग गेंद पर वो चूके और बोल्ड हो गए. स्मिथ ने 97 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से इतने ही रन बनाए. स्मिथ के आउट होते ही टीम इंडिया ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया. उमेश यादव ने पिछले मैच के हीरो रहे मार्लोन सैमुअल्स को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. सैमुअल्स 16 रन बनाकर विराट कोहली को कैच थमा बैठे.

Advertisement

दिनेश रामदीन के रूप में कैरेबियाई टीम को पांचवां झटका लगा. रामदीन 3 रन बनाकर अमित मिश्रा का दूसरा शिकार बने. इसके बाद आंद्रे रसेल रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा. इसी ओवर में रवींद्र जडेजा ने डेरेन सैमी को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. सैमी एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शमी ने ड्वेन ब्रावो को आउट कर कैरेबियाई टीम की रही सही उम्मीद भी तोड़ डाली. रवींद्र जडेजा ने जेरोम टेलर के रूप में अपना तीसरा विकेट हासिल किया. टेलर बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे. आखिरी विकेट शमी के खाते में गया. उन्होंने रवि रामपाल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

भारत की ओर से शमी ने चार, रवींद्र जडेजा ने तीन, मिश्रा ने दो जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया.

इससे पहले सुरेश रैना, कोहली और कप्तान एमएस धोनी की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 263 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.

सीरीज में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा. शिखर धवन महज एक रन बनाकर जेरोम टेलर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिके और 12 रन बनाकर डेरेन सैमी की गेंद पर ड्वेन ब्रावो को कैच थमा बैठे. उस समय टीम का स्कोर 50 रन था.

Advertisement

अंबाती रायुडू ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. उन्होंने पहले रहाणे और फिर विराट के साथ मिलकर 46 और 24 रनों की साझेदारी की. रायुडू 54 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर सुलेमान बेन की गेंद पर सैमी को कैच थमा बैठे. इस तरह टीम इंडिया ने 74 रन तक तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद रैना और विराट ने मिलकर पहले तो पारी को संभाला और फिर संवारा भी. दोनों ने मिलकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया.

रैना ने 34वें ओवर में पचासा जड़ा. उन्होंने 50 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के 36वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने दो रन लेकर हाफसेंचुरी जड़ी. इस साल फरवरी के बाद से टेस्ट और वनडे मैचों को मिलाकर ये विराट की पहली हाफसेंचुरी थी. दोनों ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई और स्कोर को 179 रनों तक पहुंचाया.

टेलर ने रैना को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया. रैना ने 60 गेंदों पर पांच चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. इसके बाद विराट ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर स्कोर 196 रनों तक पहुंचाया. रवि रामपाल ने विराट को आउट कर एक बार फिर टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. विराट भी 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान धोनी का साथ देने पहुंचे रवींद्र जडेजा.

Advertisement

दोनों ने मिलकर स्कोर को 219 रनों तक पहुंचाया. टेलर ने जडेजा को क्लीन बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया. जडेजा 16 गेंद पर महज 6 रन बना सके. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान के साथ मिलकर स्कोर को 248 रनों तक पहुंचाया. भुवनेश्वर कुमार को ड्वेन ब्रावो ने कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराया. भुवी 49वें ओवर में आउट हुए. आखिरी ओवर में धोनी और मोहम्मद शमी ने मिलकर 15 रन ठोके. धोनी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और फिर चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया. धोनी 40 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का जड़कर 51 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि शमी एक रन बनाकर नाबाद लौटे.

वेस्टइंडीज की ओर से टेलर ने तीन जबकि रवि रामपाल, सुलेमान बेन, ड्वेन ब्रावो और डेरेन सैमी ने एक-एक विकेट लिया. सीरीज का पहला मैच कोच्चि में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को 124 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement