Advertisement

IPL9: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 85 रनों से रौंदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में लीग के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 85 रनों से हराकर इस सीजन की छठीं जीत दर्ज कर ली है.

शिखर धवन ने बनाए नाबाद 82 रन शिखर धवन ने बनाए नाबाद 82 रन
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

शिखर धवन की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की शानदार पारियों तथा अनुभवी आशीष नेहरा और बांग्लादेश की सनसनी मुस्तफिजुर रहमान की कहर बरपाती गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नौ के मैच में आज यहां मुंबई इंडियंस को चारों खाने चित करके 85 रन की करारी शिकस्त दी. धवन ने 57 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली. उन्होंने डेविड वार्नर (33 गेंदों पर 48) और युवराज सिंह (23 गेंदों पर 39) दोनों के साथ पहले और तीसरे विकेट के लिये समान 85 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 177 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

नेहरा ने शुरू में ही मुंबई की चूलें हिला कर रखी थी. बड़े लक्ष्य के सामने मुंबई की आधी टीम 30 रन पर पवेलियन लौट गयी. विकेट गिरने का क्रम यहीं पर नहीं थमा और आखिर में मुंबई की पूरी टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई. नेहरा ने 15 रन देकर तीन जबकि मुस्तफिजुर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. बरिंदर सरन ने 18 रन देकर दो जबकि मोएजिस हेनरिक्स और भुवनेश्वर कुमार ने एक- एक विकेट लिया. मुंबई के तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें हरभजन सिंह ने सर्वाधिक 21 रन बनाए. सनराइजर्स की यह नौ मैच में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए. इससे वह फिलहाल अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है हालांकि गुजरात लायन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच के बाद उसका नीचे खिसकना तय है. इन दोनों के अभी 12- 2 अंक हैं. मुंबई ने दस मैच खेल लिए हैं और उसे पांचवीं हार का सामना करना पड़ा

Advertisement
आईपीएल 2016 का कार्यक्रम

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, अंबाती रायडू, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी और मिशेल मैकक्लानेघन

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, केन विलियमसन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान, बरेंदर सरन और भुवनेश्वर कुमार

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement