Advertisement

World T20: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पीटकर शान से फाइनल में पहुंचा इंग्लैड

जेसन रॉय के ताबड़तोड़ 78 रनों के बाद जोस बटलर की 17 गेंदों पर 37 रनों की धांसू पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंद दिया. न्यूजीलैंड के दिए 154 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 17 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया.

जेसन रॉय के तूफान में उड़ गए कीवी जेसन रॉय के तूफान में उड़ गए कीवी
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

जेसन रॉय के ताबड़तोड़ 78 रनों के बाद जोस बटलर की 17 गेंदों पर 37 रनों की धांसू पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंद दिया. न्यूजीलैंड के दिए 154 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 17 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया.

Advertisement
रॉय के बाद चले बटलर
जब हेल्स सोढ़ी की सीधी गेंद पर बोल्ड हुए तो तब इंग्लैंड लक्ष्य से सिर्फ 44 रन दूर था और 47 गेंदें बची थी. सोढ़ी ने अगली ही गेंद पर इंग्लिश कप्तान इयॉन मोर्गन को पगबाधा आउट किया जिसने कीवी टीम में थोड़ा सा जोश जगाया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने उनका ये जोश जल्द ही ठंडा कर दिया. सोढ़ी जब अपना आखिरी ओवर लेकर आए तो बटलर ने उनकी लगातार तीन गेंदों पर पहले चौका और फिर दो छक्के जड़े, सोढ़ी के इस ओवर में 22 रन बने. अब इंग्लैंड को जीत के लिए तीन ओवरों में एक रन चाहिए था और बटलर ने सैंटनर की गेंद को डीप मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजकर मैच को स्टाइल से खत्म किया.

अंग्रेजों ने की तूफानी शुरुआत
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने बैटिंग के लिए उतरते ही पहले ओवर में चार चौके लगा कर अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने तूफानी बैटिंग की और केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 82 रनों की साझेदारी कर डाली. इसी स्कोर पर सैंटनर की गेंद पर मुनरो के हाथों लपके गए एलेक्स हेल्स.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने बनाया अच्छा स्कोर
इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में चल रहे वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया. मुनरो के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 32 और कोरे एंडरसन ने 28 रनों का उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 3 जबकि डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया.

जल्दी लगा पहला झटका
वर्ल्ड टी20 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत के बाद अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गुप्टिल. गुप्टिल के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान विलियमसन ने कोलिन मुनरो के साथ दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 74 रनों की साझेदारी की. 91 के कुल स्कोर पर 32 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे  विलियमसन.

नहीं चला कीवी मिडिल ऑर्डर
कप्तान विलियमसन के आउट होने के बाद कोलिन मुनरो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और तीसरे विकेट के लिए एंडरसन के साथ सिर्फ 16 रनों की साझेदारी कर 107 के कुल स्कोर पर 46 रन बनाकर लियाम प्लंकेट की गेंद पर मोईन अली को कैच थमा बैठे. इसके बाद क्रीज पर आए रॉस टेलर बड़ा स्कोर नहीं बना सके और महज 6 रन बनाकर जॉर्डन की गेंद पर मोर्गन को कैच थमा बैठे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement