Advertisement

धर्मशाला वनडे में 59 रन से जीती टीम इंडिया, विराट मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेला गया वनडे मुकाबला 59 रन से जीत लिया. विराट कोहली ने इस मैच में 127 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से भी मार्लन सैमुअल्स ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी 112 रन की पारी उनकी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

मैन ऑफ द मैच विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेला गया वनडे मुकाबला 59 रन से जीत लिया. विराट कोहली ने इस मैच में 127 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से भी मार्लन सैमुअल्स ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी 112 रन की पारी उनकी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई.

Advertisement

भारत से मिले 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही और 121 रन बनाने तक उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई. लेकिन इसके बाद मार्लन सैमुअल्स और रसेल ने बेहतर खेल दिखाया. सैमुअल्स ने एक छोर पकड़े रखा और वे अंतिम विकेट के तौर पर आउट हुए. 

वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट जल्दी आउट हो गए. अभी बोर्ड पर एक ही रन बना था कि सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें उमेश यादव की गेंद पर मोहम्मद शमी ने कैच आउट किया.

पढ़ें: भारत दौरा बीच में ही छोड़कर वापस जाएगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, BCCI नाराज...
स्मिथ के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो का साथ देने कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आए. वे भी ज्यादा देर भारतीय गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाए और 31 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पोलार्ड के रूप में वेस्टइंडीज को 27 रन के कुल योग पर दूसरा झटका लगा. पोलार्ड को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन ने कैच लपका.

स्मिथ के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो का साथ देने कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आए. वे भी ज्यादा देर भारतीय गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाए और 31 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पोलार्ड के रूप में वेस्टइंडीज को 27 रन के कुल योग पर दूसरा झटका लगा. पोलार्ड को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन ने कैच लपका.

Advertisement

पोलार्ड के आउट होने के बाद ब्रावो का साथ देने कोच्ची वनडे के हीरो मार्लन सैमुअल्स क्रीज पर आए. दोनों में टीम को संभालने की कोशिश की और इस बीच दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के स्कोर पर 20.2 ओवर में 83 रन तक पहुंचा दिया. यहीं पर वेस्टइंडीज को डैरेन ब्रावो के रूप में तीसरा झटका लगा. ब्रावो ने 40 रन बनाए और उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया.

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट 120 रन के कुल योग पर दिनेश रामदीन के रूप में गिरा. रामदीन ने 9 रन बनाए और उन्हें रविंद्र जडेजा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. इसी ओवर में जडेजा ने वेस्टइंडीज को पांचवां झटका भी दिया. उन्होंने कप्तान ड्वेन ब्रावो को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इसके बाद डैरेन सैमी क्रीज पर आए और उन्होंने सैमुअल्स के साथ वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाया. डैरेन सैमी 16 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. पटेल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. सैमी के आउट होने के बाद रसेल क्रीज पर आए और उन्होंने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेली. रसेल को उमेश यादव ने बोल्ड आउट किया.

रसेल के बाद वेस्टइंडीज का आठवां विकेट जेसन होल्डर के रूप में गिरी. होल्डर ने 11 रन बनाए और उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. वेस्टइंडीज का 9वां विकेट जिरोम टेलर के रूप में गिरा. टेलर ने 11 रन बनाए और उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट शतकवीर सैमुअल्स के रूप में गिरा. सैमुअल्स ने 112 रन बनाए और उन्हें शमी ने बोल्ड आउट किया.

Advertisement

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

भारतीय पारी...

इससे पहले विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने धर्मशाला वनडे में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाने वाले विराट कोहली ने धर्मशाला में शतक जड़ते हुए बेहतरीन फॉर्म दिखाई. विराट ने 114 गेंदों में 127 रन की पारी खेली और वे पारी की आखि‍री गेंद पर रन आउट हुए. वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के दिल्ली वनडे में भी विराट ने अर्धशतक जड़ा था.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को उसके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी. भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में 70 रन के कुल योग पर गिरा. धवन ने 35 रन बनाए और उन्हें आंद्रे रसेल की गेंद पर डैरेन ब्रावो ने कैच आउट किया.

धवन के आउट होने के बाद मैदान पर आए विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद अच्छी साझेदारी की. इस बीच रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. भारत का दूसरा विकेट 142 के कुल योग पर रहाणे के रूप में ही गिरा. रहाणे ने 68 रन बनाए और उन्हें सुलेमान बेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रहाणे के आउट होने के बाद सुरेश रैना कोहली का साथ देने क्रीज पर आए.

Advertisement

सुरेश रैना ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारत की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. इस बीच विराट और सुरेश रैना दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. सुरेश रैना के रूप में भारत का तीसरा विकेट 280 के कुल योग पर गिरा. रैना ने 58 गेंदों में 71 रन बनाए और उन्हें टेलर की गेंद पर विकेटकीपर रामदीन ने कैच आउट किया.

रैना के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान एमएस धोनी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर रन आउट हो गए. धोनी के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर शतक बनाकर खेल रहे विराट कोहली का कैच कप्तान ड्वेन ब्रावो ने छोड़ दिया.

धोनी के आउट होने के बाद मैदान पर आए रविंद्र जडेजा भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और गेंद को हवाई मार्ग से सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश में होल्डर की गेंद पर रसेल को कैच थमा बैठे. जडेजा ने 2 रन का योगदान दिया, जडेजा के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा. मैच की आखि‍री गेंद पर विराट कोहली रन आउट हुए और भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 330 रन बनाए. अंबाती रायुडू 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

वेस्टइंडीज की ओर से टेलर, होल्डर, रसेल और बेन ने एक-एक विकेट हासिल किया. जबकि टीम इंडिया के दो खिलाड़ी रन आउट हुए.

Advertisement

इससे पहले, धर्मशाला वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. वनडे सीरीज का यह चौथा मैच है. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, जबकि विशाखापट्टनम मैच हुदहुद तूफान के कारण रद्द हो गया था.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है...
वेस्टइंडीजः ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, डैरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, डैरेन सामी, आंद्र रसेल, जे होल्डर, सुलेमान बेन, जे टेलर.
भारत- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement