Advertisement

तमिलनाडु: नेस्ले की बढ़ी मुसीबत, दूध पाउडर में रेंगते मिले कीड़े

नेस्ले इंडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मैगी विवाद के साथ अब दूध पाउडर ने भी कंपनी की परेशानी खड़ी कर दी है. तमिलनाडु में कंपनी के दूध पाउडर में दर्जनों लार्वा पाए गए हैं.

नेस्ले दध पाउडर का डब्बा नेस्ले दध पाउडर का डब्बा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

नेस्ले इंडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मैगी विवाद के साथ अब दूध पाउडर ने भी कंपनी की परेशानी खड़ी कर दी है. तमिलनाडु में कंपनी के दूध पाउडर में दर्जनों लार्वा पाए गए हैं.

अंग्रेजी अखबार 'द न्यू इंडियन एक्स्प्रेस' में छपी खबर के अनुसार कोयंबटूर में टैक्सी ड्राइवर के. प्रेम अनंत ने अपने जुड़वा बच्चों के लिए नेस्ले का NAN PRO 3 दूध पाउडर खरीदा था. अनंत ने बताया कि पहले बच्चे को दूध पिलाने के बाद जब वो दूसरे बच्चे को दूध देने गया तो डब्बे में कीड़े रेंगते नजर आए. दूध पीने के दूसरे दिन ही बच्चे को स्किन एलर्जी हो गआ जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement

घटना के बाद प्रेम अनंत ने नेस्ले कस्टमर सपोर्ट में वॉइस कंप्लेन की जिसके बाद कंपनी ने अपने लोकल एरिया मैनेजर को भेजा. कंपनी की ओर से डिब्बा रीप्लेस करने और जांच कराने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन अनंत ने साफ इंकार कर दिया.

29 अप्रैल को उन्होंने तमिलनाडु फूड सेफ्टी विंग में इसकी शिकायत की और मिल्क पाउडर के सैंपल दिए. फूड एनालिसिस लैब की रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि उस दूध पाउडर के डिब्बे में 28 लार्वा और चावल में पाए जाने वाले 22 जिंदा घुन मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement