Advertisement

भरतपुर सीट पर 58.83 फीसदी मतदान, EVM में बंद 8 प्रत्याशियों की किस्मत

राजस्थान के आरक्षित भरतपुर लोकसभा सीट पर इस बार निर्दलीय समेत कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने की वजह से भरतपुर संसदीय क्षेत्र में बीएसपी का प्रभाव रहता है. लिहाजा यहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. पार्टी ने इस सीट से सूरज प्रधान जाटव को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से सीटिंग एमपी का टिकट काट दिया है और रंजीता कोली को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर अभिजीत कुमार जाटव मैदान में हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

राजस्थान के आरक्षित भरतपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत 6 मई (सोमवार) को मतदान हुआ. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच भरतपुर सीट पर शाम 6 बजे तक 58.52 फीसदी वोटिंग हुई. अब 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय समेत कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने की वजह से भरतपुर संसदीय क्षेत्र में बीएसपी का प्रभाव रहता है. लिहाजा यहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. पार्टी ने इस सीट से सूरज प्रधान जाटव को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से सीटिंग एमपी का टिकट काट दिया है और रंजीता कोली को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर अभिजीत कुमार जाटव मैदान में हैं.

Advertisement

UPDATES...

-राजस्थान की कुल 12 सीटों पर शाम 6 बजे तक 60.97 % मतदान

-भरतपुर सीट पर शाम 6 बजे तक 58.52 फीसदी वोटिंग

-राजस्थान में शाम 4 बजे तक 55.44 %  मतदान

-भरतपुर सीट पर शाम 4 बजे तक 45.82 फीसदी मतदान

-राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 46.86 %  मतदान

-भरतपुर सीट पर दोपहर 3 बजे तक 46.07 फीसदी मतदान

-राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक 42.79 फीसदी वोटिंग

-दोपहर 1 बजे तक राजस्थान में 42.61%  मतदान

-भरतपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.59% वोटिंग

-राजस्थान में दोपहर 12 बजे तक 29.38 फीसदी वोटिंग

-सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 29.35 %  मतदान

-राजस्थान में सुबह 10 बजे तक 14 फीसदी मतदान

-भरतपुर सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.73 फीसदी वोटिंग

-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतदान के लिए पोलिंग बूथों के बाहर लगी लाइनें

Advertisement

-भरतपुर सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू

राजनीतिक पृष्ठभूमि

भरतपुर लोकसभा सीट पर 1957, 1962, 1971, 1980, 1984, 1998, 2009 में कांग्रेस, 1977, 1989 में जनता पार्टी, 1991, 1996, 1999, 2004 और 2014 में बीजेपी जीती. इस लिहाज से इस सीट पर 7 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी का कब्जा रहा. फिलहाल बीजेपी के बहादुर सिंह यहां से सांसद हैं.

भरतपुर लोकसभा सीट पूर्व राजघरानों का अच्छा खासा दबदबा रहा है, लेकिन तब जब यह सीट सामान्य थी. इनमें सर्वाधिक तीन बार विश्वेंद्र सिंह, एक बार उनकी पत्नी दिव्या सिंह चुनाव जीतीं. दो बार नटवर सिंह और एक बार कृष्णेंद्र कौर दीपा सांसद चुनी गईं. कृष्णेन्द्र कौर और नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह भाजपा से विधायक रह चुके हैं. विश्वेंद्र फिलहाल कांग्रेस में हैं, लेकिन वे दो बार बीजेपी से एक बार जनता दल से सांसद रहें. फिलहाल विश्वेंद्र सिंह भरतपुर की डीग कुम्भेर सीट से विधायक और मंत्री हैं.

2014 का जनादेश

2014 लोकसभा चुनाव में भरतपुर में 57 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को 60.25 फीसदी औैर कांग्रेस को 34.74 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के बहादुर सिंह ने कांग्रेस के डॉ सुरेश जाटव को 2,45,468 मतों से पराजित किया था. बीजेपी के बहादुर सिंह को 5,79,825 और कांग्रेस के सुरेश जाटव को 3,34,357 वोट मिले थे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement